
अभिषेक नायर
वुमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की टीम ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिषेक नायर को अगले सीजन के लिए अपना हेड कोच बनाया है। नायर से पहले जॉन लुईस यूपी वॉरियर्स के पिछले तीन सीजन से कोच थे, लेकिन आगामी सीजन से पहले ही उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ करार खत्म कर लिया।
अभिषेक नायर के पास है कोचिंग का खूब अनुभव
अभिषेक नायर के पास अपार अनुभव है, जो यूपी वॉरियर्स की टीम के काम आ सकता है। उन्होंने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स एकेडमी के हेड कोच के रूप में काम किया था। इसके बाद केकेआर के सहयोगी स्टाफ में सहायक के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में 2022 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए हेड कोच की भूमिका निभाई थी। लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि वह किसी फ्रेंचाइजी की टीम को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 2024 का खिताब दिलाने में भी उन्होंने मदद की थी। फिर वह भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच भी रहे। लेकिन उनका कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। आईपीएल 2025 में उन्होंने KKR के सहायक के रूप में काम किया था।
अभिषेक नायर ने कही ये बात
अभिषेक नायर ने कहा कि मैं इस नई भूमिका के लिए बेहद उत्साहित हूं। WPL महिला क्रिकेट के लिए बेहतरीन मंच है। मैं चौथे सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाने के लिए मैनेजमेंट के साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं। यूपी वॉरियर्स के पास पहले से ही एक मजबूत आधार है। हम कुछ खास बना सकते हैं। मैं इस सीजन में उनका पहला खिताब जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाए थे 5000 से ज्यादा रन
अभिषेक नायर ने भारतीय टीम के लिए तीन वनडे मैच खेले थे। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा। उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 5749 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा 99 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने कुल 2145 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा कमाल, इससे पहले कभी नहीं देखा ऐसा नजारा
जो रूट 11 रन बनाते ही रचेंगे नया इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज