
मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा
पिछले साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, जिनमें कुछ फिल्में हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, जब वो ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी तो ट्रेंड करने लगी। आज हम आपको ऐसी ही एक 2024 की महाफ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने ओटीटी पर आते ही गर्दा उड़ाना शुरू कर दिया। इस फिल्म को लेकर मेकर्स को उम्मीद थी कि शायद यह लोगों को बहुत पसंद आएगी। हालांकि, फिल्म में दो स्टार्स की प्रेम कहानी भी इसे हिट नहीं करा पाई। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘द फैमिली स्टार’।
2024 की महा फ्लॉप फिल्म
परशुराम पेटला द्वारा निर्देशित 2024 में रिलीज होने वाली तेलुगु भाषा की रोमांटिक एक्शन ड्रामा ‘द फैमिली स्टार’ फ्लॉप साबित हुई थी जो अपना बजट तक नहीं निकाल सकी। हालांकि फ्लॉप होने के बावजूद इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किया जा रहा है जो काफी दिनों से ट्रेंड कर रही। इसमें विजय देवरकोंडा ने गोवर्धन की भूमिका निभाई है जो एक मिडिल क्लास परिवार का लड़का है और पारिवारिक जिम्मेदारियों को संभालता है। वहीं मृणाल ठाकुर ने इंदु की भूमिका निभाई है जो एक सीईओ है और उसकी किरायेदार होती है। यह फिल्म जिदंगी के उतार-चढ़वा और सामाजिक चुनौतियों के बीच पनप रहे उनके रिश्ते की है। फिल्म दोनों के बीच पहले खूब लड़ाई देखने को मिलती है। लेकिन, बाद में इंदु और गोवर्धन शादी कर अपना घर बसा लेते हैं।
द फैमिली स्टार की कहानी क्या है?
यह पारिवारिक ड्रामा गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) की कहानी है जो एक मेहनती मिडिल क्लास परिवार से है और पारिवारिक जिम्मेदारियों से घिरा हुआ है। उसकी जिंदगी में तब नया मोड़ आता है जब एक खूबसूरत और समझदार सीईओ इंदु (मृणाल ठाकुर) उसकी किरायेदार बन घर में एंट्री करती है। दोनों को धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और वह आगे साथ रहने का फैसला करते हैं। लेकिन, इसके पहले दोनों की लाइफ में बहुत ऐसा होता है, जिसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
कहां देखें द फैमिली स्टार
श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के तहत दिल राजू और सिरीश द्वारा निर्मित, ‘द फैमिली स्टार’ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर केवल 19 करोड़ रुपये ही कमा पाई। फिल्म में इंदु के पिता की भूमिका में जगपति बाबू दिखाई दिए। वहीं इसमें वेनेला किशोर, दिव्यांशा कौशिक और रोहिणी हट्टंगड़ी जैसे सहायक कलाकार भी हैं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म को IMDb पर 5.4 की रेटिंग मिली है।