15 किमी पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे 65 छात्र, प्रिंसिपल को लेकर की शिकायत, बोले- ‘केवल इंग्लिश में…’


प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : AI SORA
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर (मध्य प्रदेश): इंदौर के एक शासकीय आवासीय विद्यालय के करीब 65 छात्र शुक्रवार को संस्थान की महिला प्राचार्य के खिलाफ अलग-अलग शिकायतों के साथ करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जिसके बाद प्रशासन ने इनकी जांच के लिए दल गठित किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि प्राचार्य उन्हें केवल अंग्रेजी में समस्याएं बताने पर मजबूर करती हैं और उन्हें विद्यालय परिसर की घास उखाड़ने व शौचालय साफ करने के फरमान भी सुनाए जाते हैं। हालांकि प्राचार्य ने छात्रों के आरोप खारिज किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS) के छात्र इस सरकारी संस्थान की प्राचार्य निकिता मेहरा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करीब 15 किलोमीटर पैदल चले और इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वे प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासन के अफसरों को बताया, ‘‘हम आदिवासी हैं और सुदूर गांवों में पले-बढ़े हैं। हमें अंग्रेजी बोलनी नहीं आती, लेकिन प्राचार्य हमसे कहती हैं कि अगर हमें अंग्रेजी बोलनी नहीं आती, तो हमें अपनी समस्याएं लेकर उनके चैम्बर में आने की कोई जरूरत नहीं है।’’

घास उखाड़ने और टॉयलेट साफ करने के फरमान 

प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें विद्यालय परिसर की घास उखाड़ने और टॉयलेट साफ करने के फरमान भी सुनाए जाते हैं। छात्रों ने कहा कि वे टॉयलेट साफ करने से स्पष्ट इनकार कर चुके हैं। 

प्रिंसिपल ने क्या कहा?

वहीं, प्रिंसिपल निकिता मेहरा ने छात्रों के सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा,‘‘मैंने बस इतना कहा था कि अगर सफाई कर्मचारी तीन-चार दिन की छुट्टी पर चला जाए, तो इस अवधि में छात्र अपने टॉयलेट खुद साफ कर सकते हैं क्योंकि किसी अन्य कर्मचारी से टॉयलेट साफ नहीं कराए जा सकते। महात्मा गांधी भी अपना टॉयलेट खुद साफ करते थे।’’ उन्होंने बताया कि 237 छात्रों वाले आवासीय विद्यालय में ‘मन की बात’ के शीर्षक वाली एक शिकायत पेटी लगाई गई है, लेकिन इसमें उन्हें किसी भी छात्र की वे शिकायतें नहीं मिलीं जिनके बारे में वे फिलहाल बात कर रहे हैं। 

प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रों की शिकायतों की जांच के लिए एक दल का गठन किया गया है और जांच में शिकायतें सही पाई जाती हैं तो प्रिंसिपल के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

VIDEO: छात्रा की इंग्लिश सुन शिक्षा मंत्री ने जोड़ लिए हाथ, बोले- “मैं गांव का आदमी हूं, अंग्रेजी समझ में नहीं आती”

चिड़ियाघर में पेंगुइन के बच्चों के ‘अंग्रेजी नाम’ पर क्यों मच गया बवाल? यहां समझें पूरा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *