
क्राइम-थ्रिलर सीरीज
साउथ और हॉलीवुड के अलावा अगर आप हिंदी क्राइम थ्रिलर देखना चाहते हैं जो ‘मिर्जापुर’, ‘अनदेखी’, ‘काला’, ‘मर्जी’ और ‘दहाड़’ जैसी बेहतरीन सीरीज है, तो आप इस सीरीज को कभी देख सकते हैं। इस फिल्म में ऐसे साइको किलर की कहानी को दिखाया गया है जो बहुत ही खतरनाक है। इस धांसू सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं। यह एक साइकोलॉजिक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें दो दिग्गज अभिनेता अनदेखे अवतार में आपको दिखाई देने वाले हैं। इस सीरीज के कई एपिसोड रियल लाइफ घटना से इंस्पायर है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो 2019 में आई थी। इस सीरीज से कुणाल खेमू ने ओटीटी डेब्यू किया। इस धांसू सीरीज का नाम है ‘अभय’।
साइको किलर ने मचाई तबाही
यहां हम बात कर रहे हैं जी5 ओरिजिनल सीरीज ‘अभय’ की जो दर्शकों को कुणाल खेमू द्वारा अभिनीत एसपी अभय प्रताप सिंह से रूबरू कराती है। यह साइको क्राइम थ्रिलर एक आपराधिक मानसिकता वाले अधिकारी अभय की कहानी है। वह किसी भी मामले को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। केन घोष द्वारा निर्देशित इस सीरीज के तीन सीज़न आ चुके हैं। 2019 के बाद इसका दूसरा सीजन 2020 और तीसरा सीजन 2022 में जी5 पर स्ट्रीम हुआ।’अभय’ के पहले सीजन की आईएमडीबी रेटिंग 8 थी। पहले एपिसोड के विलेन चंकी पांडे बनते हैं। इसके, अलावा राम कपूर भी कई एपिसोड के लिए विलेन बनते हैं। वहीं, ‘अभय’ के दूसरे सीजन एक एपिसोड में राघव जुयाल भी साइको किलर के किरदार में दिखाई देते हैं।
अभय क्यों है खास
इस सीरीज में राम कपूर और चंकी पांडे जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। ‘अभय’ का पहला सीजन भारत के सबसे चर्चित निठारी कांड से प्रेरित है, जिसमें अभय बच्चों के लापता होने के रहस्य को सुलझाता है। ‘अभय’ के दूसरे सीजन के एक एपिसोड में राघव जुयाल एक साइको किलर की भूमिका में भी दिखाई देते हैं। दर्शकों को यह सीजन पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा अच्छी नहीं लगी। लेकिन, कुणाल के अभिनय और हरि. के. वेदांतम की सिनेमैटोग्राफी की बात ही अलग थी, जिसने इश सिीरीज में चार चांद लगा दिए।