35 साल बाद टीम इंडिया ने देखा इतना बुरा दिन, भारतीय गेंदबाजों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा


IND vs ENG
Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड

IND v ENG, 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना हो रहा है। दो दिन का खेल हो चुका है और मेजबान इंग्लैंड ने भारत के 358 रन के जवाब में शानदार आगाज किया। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 225 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। इंग्लैंड की टीम भारत के स्कोर से अब सिर्फ 133 रन पीछे है। 

इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली भले ही अपने-अपने शतक से चूक गए लेकिन अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत देने में सफल रहे। बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। डकेट ने 100 गेंद में 13 चौकों की मदद से 94 रन की पारी खेली। वहीं, जैक क्रॉली ने 84 रन बनाए। डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस तरह भारतीय टीम को 35 साल बाद बेहद शर्मनाक दिन देखने पड़ा।

1990 के बाद हुए ऐसा

दरअसल, भारतीय टीम के गेंदबाजों का इतना बुरा हाल कई सालों बाद देखने को मिला है, जब किसी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 2 बार 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। आखिरी बार ऐसा साल 1990 में हुआ था, जब टीम इंडिया के गेंदबाजों की इंग्लैंड दौरे पर जमकर धुनाई हुई थी। उस दौरे पर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने 2 बार भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की थी।

ऋषभ पंत ने दिखाया दम 

इससे पहले मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की पहली पारी दूसरे दिन 358 रनों पर सिमटी। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की। आर्चर ने 73 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए और भारत की मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ने में अहम भूमिका निभाई, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 72 रन देकर 5 विकेट लेकर सनसनी मचाई। स्टोक्स ने 8 साल में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। 

भारत की पारी में सबसे खास बात रही विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की हिम्मत और जुझारूपन। पंत ने पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद 75 गेंदों में 54 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। वह लंगड़ाते हुए रन भाग रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 88 गेंदों में 41 रनों की अहम पारी खेली। साई सुदर्शन ने 61 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 58 रनों की पारी आई। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *