Gold Price: सोना और हो गया इतना सस्ता, चांदी में कैसी रही हलचल, जानें आज का भाव


अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 20.72 अमेरिकी डॉलर की गिरावट के साथ 3,347.94 डॉलर प्रति औंस र

Photo:PIXABAY अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 20.72 अमेरिकी डॉलर की गिरावट के साथ 3,347.94 डॉलर प्रति औंस रह गईं।

वैश्विक व्यापार तनाव में कमी और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग में नरमी के चलते शुक्रवार को सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन घट गईं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये की गिरावट के साथ 10 ग्राम के लिए 99,120 रुपये पर बंद हुआ। पीटीआई की खबर के मुताबिक,  ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को यह कीमत 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये गिरकर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गया, जो इससे पहले 99,250 रुपये था।

चांदी की कीमतें स्थिर रहीं 

घरेलू बाजारों में चांदी की कीमतें शुक्रवार को स्थिर रहीं और ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर बनी रहीं। हालांकि, वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें 0.35 प्रतिशत गिरकर 38.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट के पीछे अमेरिकी डॉलर की मजबूती, टैरिफ संबंधित चिंताओं में कमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों में गिरावट मुख्य कारण हैं, जो मजबूत रोजगार बाजार से प्रभावित है। 

गांधी ने यह भी बताया कि अमेरिका ने जापान के साथ व्यापार समझौता कर लिया है और अमेरिका-ईयू के बीच भी समझौते की संभावनाएं हैं। इसके अलावा, अमेरिका के भारत, मैक्सिको और ब्राजील के साथ भी व्यापार समझौते की उम्मीद है, जो कीमती धातुओं की बिक्री पर दबाव डाल सकते हैं।

सोने की सुरक्षित निवेश की मांग कमजोर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 20.72 अमेरिकी डॉलर यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,347.94 डॉलर प्रति औंस रह गईं। एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि जापान और यूरोपीय संघ जैसे अमेरिकी व्यापार साझेदारों के साथ टैरिफ समझौतों की उम्मीदों से सोने की सुरक्षित निवेश की मांग कमजोर हुई है। ये घटनाएं सोने की कीमतों में अस्थिरता बनाए रख सकती हैं, खासकर जब कीमतें उच्च स्तर पर हैं। अब सभी की निगाहें अगले सप्ताह आने वाले अमेरिकी फेड की ब्याज दर फैसले पर टिकी हैं, जो कीमती धातुओं के भाव के लिए महत्वपूर्ण होगा।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *