
किंग चार्ल्स से मिले पीएम मोदी।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन की ब्रिटेन यात्रा संपन्न हो गई है। यहां पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की उपस्थिति में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते यानी एफटीए पर हस्ताक्षर हो गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने गुरुवार को पूर्वी इंग्लैंड के नॉरफॉक स्थित सैंड्रिंगम एस्टेट में किंग चार्ल्स से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को एक खास तोहफा भेंट किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
किंग को गिफ्ट में क्या मिला?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किंग चार्ल्स से मुलाकात के दौरान उन्हें एक पौधा भेंट किया है। ये पौधा “एक पेड़ मां के नाम” पर्यावरण पहल के तहत भेंट किया गया है। रॉयल फैमिली ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर बताया- “आज दोपहर, किंग ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उनकी मुलाकात के दौरान, महामहिम को इस शरद ऋतु में लगाए जाने वाले एक पेड़ का उपहार दिया गया, जो प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पर्यावरण पहल, “एक पेड़ माँ के नाम” से प्रेरित है, जो लोगों को अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है।”
कौन सा पौधा है?
आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डेविडिया इनवोलुक्रेटा ‘सोनोमा’ प्रजाति का पौधा भेंट किया है। इस पौधे को आम तौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ के नाम से भी जाना जाता है। सोनोमा डव ट्री को एक सजावटी पेड़ के तौर पर जाना जाता है जिसमें कम समय में ही काफी फूल खिलते हैं। डेविडिया इनवोलुक्रेटा प्रजाति के पौधों को खिलने में 10 से 20 साल तक का समय लग जाता है। हालांकि, सोनोमा समय से पहले विकसित होने वाली किस्म है। इस पौधे को लगाए जाने के 2 से 3 साल के भीतर ही फूल खिलने लगते हैं।