
कियारा आडवाणी।
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और आज इसे रिलीज कर दिया गया है। फिल्म रिलीज होने में अभी कुछ हफ्ते बाकी हैं, लेकिन प्रशंसकों ने फिल्म की कहानी और इसके आगे बढ़ने के तरीके पर अभी से विचार करना शुरू कर दिया है। रेडिट और एक्स पर पैनी नजर रखने वाले प्रशंसकों का कियारा आडवाणी के किरदार को लेकर एक खास अंदाजा है, जिसके बारे में कई लोगों का मानना है कि वह कर्नल सुनील लूथरा (आशुतोष राणा द्वारा अभिनीत) से जुड़ी हुई हैं और उनका एक्टर से खास रिश्ता भी है।
कियारा को लेकर सोशल मीडिया पर मची घमासान
नेटिजन्स का कहना है कि वो कर्नल लूथरा की बेटी का किरदार निभा रही हैं। एक वायरल रेडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि कियारा आडवाणी ‘वॉर 2’ में काव्या लूथरा का किरदार निभा रही हैं, जो रॉ के संयुक्त सचिव और कर्नल सुनील लूथरा (आशुतोष राणा द्वारा अभिनीत) की बेटी हैं। सुनील लूथरा ‘वॉर 2’ के सबसे अहम किरदारों में से एक हैं, जिन्हें ऋतिक रोशन के किरदार कबीर को पकड़ने का काम सौंपा गया है, जो गुंडा बन गया है। ट्रेलर के एक शॉट में वर्दी पहने कियारा आडवाणी को जूम इन करके दिखाया गया है। इसे देखने के बाद एक नेटिजन ने दावा किया कि उस पर ‘काव्या लूथरा’ लिखा है।
रेडिट पर शुरू हुई चर्चा।
ऐसा होगा किरदार
ट्रेलर में आगे कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन के किरदारों को एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए दिखाया गया है। एक और शॉट में कियारा आडवाणी एक एजेंट के अवतार में हैं और एक शॉट में ऋतिक रोशन आशुतोष राणा से बात कर रहे हैं, जो अपहरण के एक दृश्य में उनके चेहरे पर थूकते हैं। कियारा आडवाणी के किरदार को लेकर चल रही चर्चा ने नेटिजन्स को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि वाईआरएफ स्पाईवर्स की इस नई फिल्म में क्या भूमिका निभाएंगी। एक यूजर ने लिखा, ‘कबीर दोनों लूथरा को मार देता,’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘तो वह कबीर को बर्बाद करने आई है। 50% कहानी पूरी हो गई।’
लोगों की अलग-अलग कहानी
एक तीसरे यूजर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कबीर कर्नल लूथरा को मार देता है और उसके बाद कियारा को फिल्म के बीच में ही इसके बारे में पता चल जाता है, वह कबीर का सिर नोचने के लिए उसके पीछे पड़ जाती है। लेकिन अंत में शायद यह पता चलता है कि उसने उसे क्यों मारा या कियारा एक डबल एजेंट की तरह काम कर रही है, कबीर ने लूथरा को मार डाला और वह शुरू से ही अंडरकवर हो जाती है या ऐसा ही कुछ।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘वो कबीर को मार डालेगी, लेकिन कबीर फिर जिंदा होगा।’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मुखर्जी द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘वॉर 2’, यशराज बैनर की जासूसी दुनिया की छठी किस्त और ‘वॉर’ (2019) का सीक्वल है। इस फिल्म में आशुतोष राणा और अनिल कपूर के साथ ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘वॉर 2’ दुनिया भर में 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।