
तारा सुतारिया और अहान पांडे।
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों से खासा प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन खास चर्चा तो नए अभिनेता अहान पांडे की हो रही है, जो अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। रिलीज के बाद से ही अहान की पर्सनल लाइफ और पुराने वीडियो-तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब हाल में ही एक और तस्वीर सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है। इस तस्वीर में अहान के साथ फेमस एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आ रही हैं।
वायरल हो रही ये तस्वीर
हाल ही में एक Reddit यूजर ने अहान पांडे की बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें अहान घुटने पर बैठकर तारा का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होते ही अफवाहें तेज हो गईं कि शायद दोनों ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले डेटिंग की थी। हालांकि न तो अहान और न ही तारा ने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि की है, फिर भी नेटिजन्स अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह तस्वीर 2016 के एक फोटोशूट की हो सकती है, जब ये दोनों और अन्य युवा स्टार जैसे आर्यन खान, अनन्या पांडे एक ही फ्रेंड सर्कल में थे।
रेडिट पर वायरल हो रही अहान पांडे और तारा सुतारिया की तस्वीर।
लोगों का रिएक्शन
वहीं एक और नेटिजन का दावा है कि तारा ने उस समय ask.fm पर अहान से डेटिंग की बात स्वीकार की थी, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अहान की पीआर टीम उन्हें सुहाना, तारा, उर्वशी, मानुषी जैसे सितारों से जोड़ती रही है, जबकि उनकी असल जिंदगी कुछ और ही है। इसी बीच, अहान पांडे को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री श्रुति चौहान के साथ डेट करने की अफवाहें भी चल रही हैं। श्रुति ने हाल ही में अहान के बॉलीवुड डेब्यू का जश्न एक भावुक पोस्ट के साथ मनाया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘उस लड़के के लिए जिसने अपनी पूरी जिंदगी यही सपना देखा… मैं तुमसे प्यार करती हूँ, मुझे तुम पर गर्व है, मैं रो रही हूँ, मैं चिल्ला रही हूँ… दुनिया आखिरकार तुम्हें जान जाएगी।’
वीर पहाड़िया से जुड़ा तारा का नाम
वहीं तारा सुतारिया को लेकर भी अफवाहें हैं कि वह अभिनेता वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। कहा जाता है कि दोनों ने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते की शुरुआत की है। दोनों लगातार साथ स्पॉट किए जा रहे हैं। दोनों को एक साथ वेकेशन पर भी देखा गया, जहां दोनों ने सेम स्पॉट से अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट की। फिलहाल अहान पांडे की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही चर्चा में बनी हुई हैं और जैसे-जैसे वे अपनी फिल्मों और रिश्तों को लेकर खुलते जाएंगे, दर्शकों और फैंस की जिज्ञासा और बढ़ती रहेगी।