
इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री।
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के संस्थापक इमरान खान ने पहली बार जेल की यातनाओं का दर्द बयां किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह देश के इतिहास की “सबसे कठोर जेल सजा” भुगत रहे हैं। बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। 72 वर्षीय खान को कई मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है।
जेल में पीने को दिया जा रहा गंदा पानी
इमरान खान के सत्यापित ‘एक्स’ हैंडल से जेल के दर्द पर एक पोस्ट जारी किया गया, जिसमें लिखा गया, “मैं केवल संविधान की सर्वोच्चता और अपने देश की सेवा के लिए पाकिस्तान के इतिहास में सबसे कठोर कारावास की सजा काट रहा हूं।” इमरान खान ने जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें जो पानी दिया जा रहा है, वह इतना गंदा और दूषित है कि इंसान के इस्तेमाल लायक नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार की ओर से भेजी गई किताबें महीनों से रोकी गई हैं और उन्हें टीवी व अखबारों तक की पहुंच से भी वंचित कर दिया गया है। “मैं पुरानी किताबों को बार-बार पढ़कर समय बिता रहा था, लेकिन अब उन तक भी मेरी पहुंच रोक दी गई है।
इमरान ने कहा-तानाशाही और उत्पीड़न का चरम
इमरान खान ने अपनी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से की, जिन पर भ्रष्टाचार के कई मामले थे। उन्होंने कहा, “नवाज शरीफ को जेल में हर संभव सुविधा दी गई थी, लेकिन मुझे बुनियादी मानवीय अधिकारों और जेल नियमों के तहत मिलने वाली न्यूनतम सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है।” उन्होंने अपनी पत्नी बुशरा बीबी की स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि वह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, फिर भी उन्हें जेल में “अमानवीय परिस्थितियों” का सामना करना पड़ रहा है। इमरान खान ने अपने साथ हो रहे व्यवहार को “तानाशाही और उत्पीड़न का चरम स्तर” बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के इतिहास में किसी नेता के साथ इस तरह का सलूक पहले कभी नहीं हुआ।(भाषा)