
तनय औल
ओटीटी जगत में लगभग रोजाना ही कई शो और फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं। लीगल ड्रामा, एक्शन थ्रिलर, रोमांटिक कॉमेडी से लेकर सर्वाइवल थ्रिलर तक, दर्शक घर बैठे सबकुछ देख सकते हैं और हर तरह के कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं। हर तरह की सीरीज नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और अन्य जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं वो 2025 की दूसरी छमाही में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बन गई। इस सीरीज ने दुनिया भर के दर्शकों को पूरे महीने खूब एंटरटेन किया है।
2025 में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय ओटीटी शो कौन सा है?
भारत की टॉप 50 स्ट्रीमिंग ओरिजिनल्स लिस्ट के अनुसार, पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4, 2025 में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ओरिजिनल शो बन गया है। ऑरमैक्स मीडिया ने अपने टॉप 50 स्ट्रीमिंग शो की सूची जारी की है, जिसमें केवल उन कंटेंट को शामिल किया गया है जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए गए हैं और जिनका कोई लाइसेंस या डब टाइटल नहीं है। जियो हॉटस्टार पर ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ ने पहला स्थान हासिल किया और इसे अब तक 2.77 करोड़ बार देखा जा चुका है। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ ने बॉबी देओल के ‘एक बदनाम आश्रम’ सीजन 3 पार्ट 2 जैसे अन्य पसंदीदा ओरिजिनल्स को पीछे छोड़ दिया, जिसने 2.71 करोड़ व्यूज के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता का पंचायत सीजन 4 रहा, जिसने 2.38 करोड़ व्यूज के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य शो जैसे अमेजन प्राइम वीडियो पर जयदीप अहलावत का ‘पाताल लोक’ और नेटफ्लिक्स की स्क्विड गेम सीजन 3 ने 16.8 मिलियन और 16.5 मिलियन व्यूज के साथ चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।
क्रिमिनल जस्टिस: द फैमिली ड्रामा के बारे में
क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 मई में जियो हॉटस्टार पर केवल तीन एपिसोड के साथ प्रीमियर हुआ था और हर हफ्ते दर्शकों को एंटरटेनत करता रहा। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया द्वारा वित्त पोषित, पंकज त्रिपाठी अभिनीत इस कोर्टरूम ड्रामा में मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, आशा नेगी, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, बरखा सिंह और खुशबू अत्रे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।