एशिया कप से हटे संकट के बादल, इस तारीख से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत; एक ही ग्रुप में होंगे भारत और पाकिस्तान


babar azam rohit sharma
Image Source : GETTY
बाबर आजम और रोहित शर्मा

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से पुरुष एशिया कप पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे थे। क्योंकि दोनों देशों के संबंधों में जो खटास आ गई थी। उससे एशिया कप के होने को लेकर भी पेंच फंसा हुआ था, लेकिन अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है और बताया गया है कि एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई की धरती पर होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के पास है। 

मोहसिन नकवी ने किया तारीखों का ऐलान

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने घोषणा की है कि पुरुषों का एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नकवी ने ‘एक्स’ पर एक लिखा कि मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक होगा। हम इसमें शानदार क्रिकेट देखने की उम्मीद करते हैं। इसका पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

बैठक में लिया गया अहम फैसला

एशिया कप किस देश में आयोजित करवाया जाएगा। इसका फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की 24 जुलाई को हुई बैठक में किया गया था। इसमें सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था। अब भारत के मेजबान होने के नाते इसे न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जा रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने 2027 तक केवल न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलने पर सहमति व्यक्त की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने सारे मैच दुबई में ही खेले थे।

एक ही ग्रुप में होंगे भारत और पाकिस्तान

पीटीआई के मुताबिक ACC के प्रसारकों के साथ हुए समझौते के अनुसार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा और सुपर सिक्स चरण में भी उन्हें एक-दूसरे से भिड़ने का एक और मौका मिलेगा। दोनों टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो टूर्नामेंट में तीसरे मैच की भी संभावना होगी। अभी तक एशिया कप के किसी भी एडिशन में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं हुआ है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

शर्मनाक! जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में पिटवाई भद्द, टेस्ट करियर में पहली बार हुआ बेहद खराब काम

बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में कर दिया कमाल, अंग्रेज कप्तान के तौर पर रचा इतिहास

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *