जसप्रीत बुमराह टेस्ट में रच दिया इतिहास, इंग्लैंड में पूरा किया खास ‘अर्धशतक’


jasprit bumrah
Image Source : PTI
जसप्रीत बुमराह

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने 358 रन बनाए। फिर इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली। चौथे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए।

ईशांत शर्मा की कर ली बराबरी

चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की धरती पर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए और खास अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद जब उन्होंने दूसरा विकेट लिया, तो ईशांत शर्मा की बराबरी कर ली। अब बुमराह और ईशांत भारत के लिए इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों के नाम इंग्लैंड में 51-51 टेस्ट विकेट हो गए हैं।

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:

  • जसप्रीत बुमराह- 51 विकेट
  • ईशांत शर्मा- 51 विकेट
  • कपिल देव- 43 विकेट
  • मोहम्मद शमी- 42 विकेट
  • मोहम्मद सिराज- 37 विकेट

बुमराह टेस्ट क्रिकेट में ले चुके 200 से ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2018 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने कई विदेशी दौरों पर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने कालिताना गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। उन्होंने अभी तक 48 टेस्ट मैचों में कुल 219 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं।

राहुल और गिल ने लगाए अर्धशतक

चौथे टेस्ट में पहली पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया अभी भी 137 रन पीछे है। क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल मौजूद हैं। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। गिल ने 78 रन और राहुल ने 87 रन बनाए हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे।

यह भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जो रूट ने कही ये बात, इतने रन हैं दूर

IND vs ENG: केएल राहुल ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड में कर दिया कमाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *