
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी देश के उन चंद कलाकारों में से हैं जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में तो नाम कमाया ही लेकिन सियासत में भी अपने नाम का सिक्का चलाया। केंद्रीय मंत्री रह चुकी स्मृति ईरानी अब जल्द ही अपने पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रही हैं। शनिवार को स्मृति ईरानी ने देश के सबसे पॉपुलर टीवी प्रोग्राम ‘आप की अदालत’ में शिरकत की और तमाम सवालों के जवाब दिए। स्मृति ईरानी ने यहां बताया कि अपने शो के नए सीजन में वे नई जनरेशन के टकराव को दिखाना चाहती हैं।
स्मृति ईरानी ने सीरियल को लेकर किए खुलासे
यह पूछे जाने पर कि क्या केएसबीकेबीटी-1 के पहले संस्करण (29 जुलाई से) में शामिल किरदार इस बार भी दिखाई देंगे? इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा, ‘उसके लिए तो आपको कटघरे में एकता कपूर को बिठाना चाहिए था। लेकिन इतना सत्य है कि चैनल हो या एकता कपूर हो, वह जानते हैं कि मेरी जीवन यात्रा पिछले ढाई दशकों में सामाजिक भी रही है और मैं चाहती हूं कि आज की जनरेशन, उनके मुद्दों को भी उठाया जाए। हमारी जनरेशन के साथ कैसे टकराव होता है, घरों में कैसे मनमुटाव होता है, कैसे यंगस्टर्स को लगता है-अरे मम्मी पापा को समझ नहीं आ रहा इंस्टाग्राम पर क्या चल रहा है? स्नैपचैट पर क्या चल रहा है, आपको क्या पता। और माता पिता की जो जिज्ञासा है या थोड़ा बहुत जो उनका डर है और हमसे बड़े जो जेनरेशन वाले हैं वे कहते हैं कि देखा, बच्चे बड़े हुए तो पता चला कितना मुश्किल होता है। तो तीन जनरेशन का कॉन्फिडेंस है, कॉन्फ्लिक्ट है और कहीं ना कहीं एक समागम है। तो मुझे लगता है वह दर्शक देखेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा।’
अपनी जिंदगी और सिनेमाई जर्नी पर खुलकर की बात
स्मृति ईरानी ने यहां आप की अदालत में अपनी जिंदगी, करियर और तमाम अनुभवों को लेकर खुलकर बात की। स्मृति ईरानी ने बॉलीवुड स्टार्स के सियासी सफर को लेकर भी अपना बयान दिया। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के सियासी सफर और फिर राजनीति छोड़ने को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आई। मैं राष्ट्रनीति से जुड़ी हूं। क्योंकि राजनीति में आप आते हैं, तो अपने लिए कुछ तलाशते हैं। राष्ट्रनीति से जुड़ते हैं, तो आप राष्ट्र के लिए नई ऊंचाइयां, नई उपलब्धियां तलाशते हैं। यही फर्क होता है अपने लिए करने और दूसरों के लिए करने में। अपने लिए तो बहुत लोग करते हैं। दूसरों के लिए जीना, दूसरों के प्रति सेवा भाव रखना, ऐसा सौभाग्य और अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है। मेरा मानना है कि अगर आपको यह मौका मिला, तो आपको इसमें अपना सर्वस्व न्योछावर कर देना चाहिए। मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मैं बीजेपी में स्मृति ईरानी बनकर आई थी और अब दीदी बन गई।’
अपने शो में कर रही वापसी
बता दें कि स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्ट्रेस की थी और साल 2000 में उनका शो सुपरहिट रहा था। इसके बाद सियासी सफर शुरू किया और गुजरात में खूब काम किया। साल 2014 में भाजपा की सरकार बनी तो स्मृति ईरानी की किस्मत चमकी और केंद्रीय मंत्री बनीं। इसके बाद राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव हराकर सांसद भी बनीं। अब स्मृति ईरानी अपने ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ के दूसरे सीजन से वापसी कर रही हैं और ये सीजन 29 जुलाई से स्टार प्लस पर आएगा।