मेरा भाई तू मेरी जान है! बेबी ब्रदर के लिए पापा के सामने ढाल बनकर खड़ी हो गई बच्ची, Video देख भर आएगा दिल


भाई को पापा से बचाती हुई बड़ी बहन
Image Source : X/@GHARKEKALESH
भाई को पापा से बचाती हुई बड़ी बहन

सोशल मीडिया की रंगीन दुनिया में हर दिन कोई न कोई कहानी दिल को छू जाती है, लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो न सिर्फ मुस्कान देती हैं, बल्कि आंखों को नम और दिल को गर्माहट से भर देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक 5 साल की नन्हीं बच्ची अपने 3 साल के भाई के लिए ढाल बनकर अपने पापा के सामने खड़ी हो जाती है।

मासूम की गलती और पिता की डांट

वीडियो की शुरुआत एक छोटे से बच्चे की मासूम शरारत से होती है। महज 3 साल का वह नन्हा सा बच्चा मिट्टी खा लेता है, और जैसा कि हर माता-पिता करते हैं, उसके पिता उसे प्यार भरी डांट लगाते हैं। बच्चे के पापा थोड़ी ऊंची आवाज में उससे पूछते हैं, “तुमने मिट्टी क्यों खाई?” वे समझाते हैं कि मिट्टी खाने से पेट में कीड़े हो सकते हैं, लेकिन वहां मौजूद बच्चे की 5 साल की बड़ी बहन अपने भाई के बचाव में उतर आती है।

“पापा, मेरे भाई को डांटो मत!”

उस नन्हीं बच्ची की आवाज में न तो डर है, न कोई बनावट। वह सीधे-सीधे कहती है, “पापा, मेरे भाई को डांटो मत और मारना भी मत।” उसकी बातों में एक मासूम साहस है, जो हर सुनने वाले के दिल को छू जाता है। पिता जब समझाने की कोशिश करते हैं, तो वह अपने छोटे से भाई को गले से लगा लेती है और कहती है, “मैं रखूंगी इसे अपने पास, आप मत डांटो इसे।”

इंटरनेट पर बरसा प्यार

इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Ghar ke kalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो अब तक लाखों लोगों के दिलों तक पहुंच चुका है। इस वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कोई लिखता है, “काश, हर भाई को ऐसी बहन मिले,” तो कोई लिखता है, “इस बच्ची ने सिखा दिया कि सच्चा प्यार क्या होता है।” वीडियो का सबसे मार्मिक पल वह है, जब बच्ची अपने भाई को कसकर गले लगाती है, मानो दुनिया की सारी मुश्किलों से उसे बचा लेना चाहती हो। यह नजारा न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि प्यार और सुरक्षा का जज्बा उम्र का मोहताज नहीं होता।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

मगरमच्छ को हल्के में ले रहा था कुत्ता, जब जबड़े में अटकी जान तो पतली हो गई हालत

पापा की परियों को भी पीछे छोड़ गया मम्मा का यह मगरमच्छ, Viral Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *