राहुल गांधी के भविष्य की राजनीतिक संभावनाओं पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी? आप की अदालत में दिया दिलचस्प जवाब


Former Union Minister and actress Smriti Irani
Image Source : INDIA TV
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी

Aap Ki Adalat: पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम आप की अदालत के कटघरे में बैठीं। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का सामना किया। आप की अदालत में स्मृति ईरानी से राहुल गांधी की भविष्य की राजनीतिक संभावनाओं पर भी सवाल पूछा गया।

राहुल गांधी को बुलाना होगा आप की अदालत में- स्मृति ईरानी

इस पर स्मृति ईरानी ने जवाब दिया, ‘न तो मैं राहुल गांधी हूं और न ही कोई ज्योतिषी। इसके लिए तो राहुल गांधी को ‘आप की अदालत’ में बुलाना होगा। फर्क यह है कि अगर आप एक privileged बैकग्राउंड से हैं तो आप फेलियर अफोर्ड कर सकते हैं। अगर आप privileged बैकग्राउंड से नहीं हैं तो आपको अपने आप को बार-बार relevant और re-invent करना पड़ता है।’ 

राहुल गांधी पर नहीं है बर्डन- स्मृति ईरानी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘अगर आप अपने आप को relevant और re-invent नहीं करते तो राजनीति या मीडिया या समाज का कोई भी ऐसा प्रोफेशन हो, आप उसमें बेकार हो जाते हैं। तो राहुल जी पर वह burden नहीं है। उनका नाम काफी है उनके लिए। हम जैसों के लिए हर दिन संघर्ष से शुरू होता है। हर दिन नए शिखर की तलाश होती है।’

जब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराया था

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को हराया था। इसके बाद से स्मृति ईरानी का कद भारतीय जनता पार्टी में काफी बड़ा हो गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हार का सामना करना पड़ा है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *