संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुआ ये धाकड़ एक्टर, सुपरहिट फिल्म में आमिर खान को कर चुके हैं रिप्लेस, सिनेमा की दुनिया के हैं सुपरस्टार


Ravi Kishan
Image Source : INSTAGRAM@RAVIKISHANN
रवि किशन

बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन सिनेमाई दुनिया में तो अक्सर ही छाए रहते हैं। फिल्मी दुनिया में अपने कमाल के साथ रवि किशन सियासी दुनिया के भी स्टार हैं। बीते लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने गोरखपुर से सांसदी का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। अब रवि किशन को संसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। रवि किशन समेत कुल 17 सांसदों को इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। रवि किशन को ये पुरस्कार लोकसभा में बेहतर काम के लिए दिया गया है। 

सिनेमा से लेकर सियासी दुनिया में किया राज

बता दें कि रवि किशन ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। 90 के दशक में छोटे-मोटे किरदारों से अपने नाम बनाने की कोशिश की और खूब मेहनत से खास मुकाम हासिल किया। हेरा फेरी, तेरे नाम समेत कई फिल्मों में छोटे लेकिन असरदार किरदार निभाए और बॉलीवुड में अपना नाम कमाया। आज रवि किशन के नाम 500 से ज्यादा फिल्में हैं जिनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी सिनेमा के खास किरदार शामिल हैं। रवि किशन ने बॉलीवुड में आधा सैकड़ा फिल्में की हैं और साउथ में कई फिल्मों में धाकड़ विलेन के किरदार भी निभाए हैं। रवि किशन बतौर हीरो भी कमाल के अदाकार रहे हैं और कई फिल्मों में फैन्स का दिल जीता है। 

आमिर खान को कर चुके हैं रिप्लेस

रवि किशन की एक्टिंग तो कमाल है ही और ये बात बॉलीवुड के सुपरस्टार भी बखूबी पहचानते हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए रवि किशन को खूब तारीफें मिली थीं। लेकिन खास बात ये है कि इस किरदार को पाने के लिए रवि किशन ने आमिर खान को रिप्लेस किया था। किरण राव की ये फिल्म ऑस्कर में भी भेजी गई थी। इस फिल्म में पुलिस का रोल पहले आमिर खान को दिया गया था। जिसका ऑडिशन भी हो गया था। लेकिन बाद में जब रवि किशन ने इस किरदार के लिए कैमरा टेस्ट दिया तो डायरेक्टर को उनका रोल खूब पसंद आया और आमिर खान की जगह ये रोल रवि किशन को दे दिया गया। बाद में आमिर खान के ऑडिशन की क्लिप्स भी खूब वायरल रही थीं। 

क्या है संसद रत्न पुरस्कार?

बता दें कि अब सिनेमा से लेकर सियासी दुनिया में छाने वाले रवि किशन शुक्ला सियासी दुनिया में भी अपना नाम कमा रहे हैं। शनिवार को नई दिल्ली के नया महाराष्ट्र सदन में आयोजित संसद रत्न सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया है। देशभर के कुल 17 सांसदों में से रवि किशन को भी चुना गया है। साल 2010 में शुरू हुआ ये संसद रत्न सम्मान उन सांसदों को दिया जाता है पारदर्शिता, जवाबदेही और लोकतांत्रिक मूल्यों को संसद में मजबूती के साथ उठाते हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *