
बेन स्टोक्स
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत पर अपना दबदबा कायम कर लिया है। जो रूट की लाजवाब 150 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं। इस तरह इंग्लिश टीम को भारत पर 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन बना लिए थे। वहीं, लियाम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमट गई थी। अब चौथे दिन इंग्लिश कप्तान का कोशिश अपना शतक पूरा करते हुए टीम का स्कोर 600 के पार ले जाने की होगी ताकि टीम इंडिया पर कम से कम 250 रनों की लीड हासिल की जा सके।
जो रूट ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
इससे पहले तीसरे दिन जो रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास और अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी 38वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई। रूट ने पहले ओली पोप (71) के साथ तीसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की और फिर कप्तान बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 142 रन जोड़े। इस दौरान कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शानदार अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रचा।
बेन स्टोक्स एक ही टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल और अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे कप्तान बने। 89 साल के बाद इंग्लैंड के किसी कप्तान ने ऐसा करिश्मा किया। इससे पहले साल 1936 में इंग्लैंड के कप्तान गबी एलन ने ऐसा किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान 5 विकेट लेने के अलावा 68 रन बनाए थे।
टेस्ट मैच में 5 विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान
- स्टेनली जैक्सन – 82* और 5/58 (1905)
- गबी एलन – 68 और 5/36 (1936)
- बेन स्टोक्स – 66* और 5/72 (2025)
शतक पर कप्तान की नजरें
बेन स्टोक्स चौथे दिन अगर शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो यह उनके टेस्ट करियर का 14वां शतक होगा। इस दौरान उनके निशाने पर टेस्ट में 7000 रन पूरे करने का भी मौका होगा। टेस्ट में उनके नाम अभी 6968 रन दर्ज हैं। 32 रन और बनाते ही वह इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।