LIVE: ‘आप की अदालत’ में स्मृति ईरानी, रजत शर्मा के सवालों का दे रहीं जवाब


Aap ki Adalat: देश के लोकप्रिय और चर्चित टीवी शो ‘आप की अदालत’ में आज रजत शर्मा की मेहमान हैं सुपरहिट एक्टर और तेजतर्रार पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी। वे रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रही हैं। स्मृति ईरानी का आप की अदालत का ये शो थोड़ा अलग है। इस शो में वह अपने जीवन की पूरी कहानी बता रही हैं कि फर्श से अर्श तक कैसे पहुंचीं और इसी दौरान स्मृति ईरानी के बचपन का, उनकी गरीबी का जिक्र भी आया।

हर असफलता ने हिम्मत दी, रास्ता दिखाया

स्मृति ईरानी का कहना है कि हर असफलता ने उन्हें हिम्मत दी और रास्ता दिखाया। जिस 7 साल की लड़की ने अपने पिता को राष्ट्रपति भवन के पास सड़क पर किताबें बेचते देखा। उस लड़की ने बड़े होकर राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इसका जिक्र भी स्मृति ईरानी ने किया।

हर सवाल का दिया दे रहीं खुलकर जवाब

‘आप की अदालत’ के इस शो में स्मृति ईरानी बता रही हैं कि वो बांग्ला, गुजराती और मराठी धाराप्रवाह क्यों बोल पाती हैं? स्मृति ने ये भी बताया कि किसी भी शहर में सबसे लजीज खाना कहां मिलता है, ये बता सकती हैं। स्मृति इस तरह की बहुत सारी दिलचस्प बातें आप की अदालत में बता रही हैं।

माता-पिता के तलाक का दर्द

इस शो में स्मृति ईरानी ने पहली बार अपने माता-पिता की बात की, उनके तलाक की बात की। चालीस साल पहले जब उनके माता पिता अलग हो गए थे तो स्मृति ईरानी ने कैसा दर्द महसूस किया? इसका जवाब उन्होंने इस शो में दिया है।

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई कीर्तिमान

‘आप की अदालत’ शो में अब तक करीब 200 मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू हो चुका है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो के वीडियो को 175 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है। इसके अलावा, टीवी पर इस शो के 1100 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में से एक है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच है, जहां बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *