
हादसे का सीसीटीवी
कानपुर: यूपी के कानपुर में तेज रफतार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर नेशनल हाइवे पर खिलौने की तरह नाचने लगी। यह हादसा टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गया। घटना कोतवाली अकबरपुर के बारा गांव के पास की है। हादसा टायर फटने से हुआ। स्कॉर्पियो सवार कानपुर से कानपुर देहात जा रहा था।
टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, कानपुर के पड़ोसी जिले कानपुर देहात की सीमा पर स्थित बारा जोड़ टोल प्लाजा से UP 77 AQ 5239 नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार से बाहर निकली तो गाड़ी का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई।
यहां देखें वीडियो
100 किमी प्रति घंटे की थी स्पीड
टायर फटने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी से गाड़ी चालक का संचालन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर चकरघिन्नी की तरह नाचने लगी। हालांकि इस घटना में चालक को ज्यादा चोट नहीं लगी लेकिन स्कॉर्पियो गाड़ी डैमेज हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के दौरान हाइवे पर कुछ लोग बाइक से जा रहे हैं। एक बाइक सवार को बाल-बाल बच गया। बाइक से जा रहे दो लोगों के पास स्कॉर्पियो नाचते हुए पहुंच गई। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी चालक कानपुर से अकबरपुर कानपुर देहात लौट रहा था। उसने टोल प्लाजा बूथ पर टोल देने के बाद स्कॉर्पियो को तेज रफ्तार में दौड़ाया और टायर फटने से ये हादसा हो गया। ये पूरी घटना टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हाइवे पर एक्सीडेंट के बाद सहायता करने वाली क्रेन की मदद से डैमेज स्कॉर्पियो गाड़ी को कानपुर स्थित सर्विस सेंटर भेजा गया और गाड़ी चालक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
रिपोर्ट- ज्ञानेंद्र शुक्ला, कानपुर