दिल्ली पुलिस की महिला SI ने फांसी लगाकर की सुसाइड, भाई ने जाली तोड़कर गेट खोला और शव को उतारा


Delhi Police
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
दिल्ली पुलिस की महिला SI ने फांसी लगाकर की सुसाइड

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली है। महिला ने पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड की है। महिला की उम्र महज 29 साल थी और उसकी पहचान सविता के रूप में हुई है। वह अमन विहार थाने में तैनात थी और झज्जर हरियाणा की रहने वाली थी। इस समय वह रोहिणी सेक्टर 11 में रहती थी।

पुलिस का सामने आया बयान

पुलिस ने बताया, ’25 जुलाई को सेक्टर-11 रोहिणी क्षेत्र में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। फांसी लगाने वाली महिला की पहचान सविता पुत्री प्रताप सिंह निवासी जी-3/51, तीसरी मंजिल, सेक्टर-11 रोहिणी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसकी उम्र 29 वर्ष थी और वह गांव छारा, जिला झज्जर, हरियाणा की मूल निवासी थी। उसके भाई ने जाली तोड़कर गेट खोला और उसका शव पंखे से उतारा। मृतका थाना अमन विहार, जिला रोहिणी में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थी और 2021 बैच की थी। मामले की जांच जारी है।

दिल्ली के पूठ खुर्द इलाके में भी सुसाइड का मामला सामने आया

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पूठ खुर्द इलाके में आठ महीने की एक गर्भवती किशोरी ने भी सुसाइड कर ली। किशोरी ने घर की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर सुसाइड की। किशोरी की उम्र महज 17 साल बताई जा रही है। उसने अपनी बहन के घर की छत से कथित तौर पर छलांग लगाई। आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे रोहिणी के भगवती अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

इससे पहले दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में UPSC की तैयारी कर रहे एक छात्र द्वारा सुसाइड का मामला सामने आया था। छात्र की पहचान 25 वर्षीय जम्मू निवासी तरुण ठाकुर के रूप में हुई थी। तरुण ठाकुर का शव छत के पंखे से कपड़े के एक टुकड़े से लटका हुआ मिला था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *