सालों बाद रैंप पर लौटे अक्षय कुमार, आइवरी रंग की शेरवानी पहनकर रॉयल अंदाज में स्टेज पर बिखेरा जलवा


अक्षय कुमार इंडिया कॉउचर वीक
Image Source : INSTAGRAM/@FDCIOFFICIAL
अक्षय कुमार इंडिया कॉउचर वीक

दिल्ली में चल रहे इंडिया कॉउचर वीक 2025 में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार ने डिज़ाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए शोस्टॉपर बनकर खूब सुर्खियां बटोरीं। शुक्रवार को 12 साल के लंबे अंतराल के बाद अक्षय ने रैंप पर वापसी की और इस भव्य शो का समापन किया।

अक्षय कुमार की रैंप वापसी

मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, “दरअसल, मैं लंबे समय के बाद यह रैंप वॉक कर रहा हूँ। मुझे याद है, आज से करीब 12 साल पहले, मैंने फिर एक बार रैंप वॉक किया था और अब एक बार फिर से रैम्प पर वॉक करना मेरे लिए सम्मान की बात है। 57 वर्षीय अभिनेता के लिए फाल्गुनी शेन पीकॉक के साथ यह उनका दूसरा रैंप वॉक अनुभव था।

इंडिया कॉउचर वीक 2025 में अक्षय कुमार का लुक:

शोस्टॉपर अक्षय कुमार ने आइवरी रंग का शेरवानी पहना था, जिस पर रेशमी धागों की बारीकी से कढ़ाई की गई थी। इस जैकेट में स्प्लिट बंद गला कॉलर, पूरी बाजू, गद्देदार कंधे, साइड स्लिप और सुनहरे बटनों वाला फ्रंट बटन क्लोजर था। उन्होंने अपनी शेरवानी जैकेट के साथ मैचिंग शर्ट और पैंट पहनी थी। अपने शाही लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने काले धूप के चश्मे और कढ़ाई वाली जूतियों का चुनाव किया

फाल्गुनी शेन पीकॉक का कलेक्शन

फाल्गुनी शेन पीकॉक के इस कलेक्शन में जटिल कढ़ाई देखने को मिली। FDCI (फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया) ने इंस्टाग्राम पर शो की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा, “इस सीज़न में फाल्गुनी शेन पीकॉक इंडिया में, महाराजाओं और महारानियों की भव्यता को प्रदर्शित करते हैं – महल की नक्काशी और हरे-भरे बगीचों से लेकर पन्ने, और शाही पर्दों तक। 

अक्षय कुमार का अनुभव

शो के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने इसके हर हिस्से का आनंद लिया है। एक शो करने के लिए, ऑर्गनाइज़ करने के लिए और 25 मिनट के अंदर पूरे का पूरा खत्म हो जाता है। लोग इतने सज धज के आते हैं और 25 मिनट के अंदर पूरा शो खत्म हो जाता है।” उन्होंने शेन और फाल्गुनी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को पेश करने की क्षमता की भी प्रशंसा की।

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *