अमेरिका में 179 लोगों की बाल-बाल बची जान, फ्लाइट का लैंडिंग गियर फेल होने से रोकना पड़ा टेकऑफ, पिछले हिस्से में आग


America
Image Source : VIDEO SCREENGRAB/X@RAWSALERTS
अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान के पिछले हिस्से में आग लगी

वाशिंगटन: अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को 179 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 का लैंडिंग गियर फेल हो गया, जिसकी वजह से टेकऑफ को रोकना पड़ा।

विमान के पिछले हिस्से में आग लगी

इस दौरान विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई। विमान में 6 क्रू मेंबर्स और 173 यात्री मौजूद थे। ये घटना अमेरिकी समय के हिसाब से दोपहर 2:45 बजे और भारतीय समयानुसार रात में 2.15 बजे हुई। हालात को ध्यान में रखते हुए सभी को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए बाहर निकाला गया। इस मामले की जांच FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) और एयरलाइंस ने शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आग लगने के बाद विमान में धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है और यात्री उससे भागते हुए बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

  

किस वजह से हुआ हादसा?

एयरलाइंस द्वारा हादसे की वजह बताई गई है। उसका कहना है कि बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के टायर में खराबी की वजह से ये हादसा हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एयरलाइंस ने साफ कहा कि विमान के टायर में तकनीकी खराबी की वजह से ये स्थिति पैदा हुई, जिसके बाद इसे सर्विस से भी हटा दिया गया है। विमान में लगी आग को भी बुझा दिया गया है।

चूंकि ये विमान मियामी जा रहा था, इसलिए यात्रियों को ज्यादा परेशानी ना हो तो उन्हें मियामी के लिए नया विमान दिया गया है। क्योंकि जिस विमान के साथ तकनीकी परेशानी आई, वह उड़ान नहीं भर पाया था इसलिए तमाम उड़ानें भी प्रभावित हुईं। हालांकि अब एयरपोर्ट का संचालन सामान्य तरीके से किया जा रहा है। 

लोगों का मानना है कि समय रहते तकनीकी खराबी का पता लगने से एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो भारी जनहानि हो सकती थी।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *