आपके नाम से एक्टिव हैं कितने सिम? चुटकियों में लगाएं पता, लिमिट से ज्यादा होने पर भारी जुर्माना


SIM Card
Image Source : FREEPIK
सिम कार्ड

एक आईडी पर 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने पर आपको जेल भी हो सकती है या फिर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। सिम कार्ड से जुड़े इस नियम को शायद ही जानते होंगे। पिछले साल सिम कार्ड को लेकर सरकार ने नए नियम बनाए थे, जिनमें बल्क में सिम कार्ड खरीदने को लेकर गाइडलाइन्स जारी किए गए थे। यही नहीं, सिम कार्ड खोने पर डुप्लिकेट सिम के लिए भी डिजिटल KYC अनिवार्य कर दिया गया है। अगर, आप सिम कार्ड से जुड़े इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको लाखों रुपये की पेनाल्टी लग सकती है।

कई बार अपराधी आपके डॉक्यूमेंट्स का गलत इस्तेमाल करके आपके नाम पर सिम कार्ड जारी करा लेते हैं। इसके बाद इसी सिम कार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी कॉल और फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे में आपको इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी कराए गए हैं। कहीं कोई ऐसा सिम कार्ड तो जारी नहीं हुआ है, जिसे आप यूज नहीं करते हैं? सरकार ने इसका पता लगाना बेहद आसान बना दिया है।

ऐसे करें चेक

  1. सबसे पहले संचार साथी (Sanchar Saathi) के पोर्टल https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं।
  2. यहां आपको सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज का ऑप्शन मिलेगा।
  3. वहां पर TAFCOP पर टैप करें।
  4. फिर अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके अपने नाम पर जारी हुए सिम कार्ड की लिस्ट देख सकते हैं।
  5. अगर, आपको लगता है कि इनमें से कोई नंबर आपने नहीं जारी करवाया है तो उसे ब्लॉक करने का रिक्वेस्ट जारी कर सकते हैं।

सिम कार्ड से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने कई और भी कदम उठाए हैं, जिनमें डुप्लिकेट सिम कार्ड जारी होने पर अगले 24 घंटों तक उस सिम पर इनकमिंग SMS नहीं मिलता है। ऐसे में अगर, किसी ने आपका सिम स्वैप भी कर लिया तो उसे अगले 24 घंटों तक OTP वाले मैसेज नहीं मिलेंगे।

यह भी पढ़ें –

Oppo Reno 14 सीरीज में सस्ते फोन की एंट्री, लॉन्च से पहले कई फीचर्स आए सामने





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *