इंग्लैंड की तरह पावर हिटिंग टीम बनेगी बांग्लादेश! एशिया कप से पहले उठाया बड़ा कदम, धाकड़ कोच से मिलाया हाथ


Bangladesh Cricket
Image Source : GETTY
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

दुनियाभर में पावर-हिटिंग कोच के रूप में प्रसिद्ध जूलियन वुड अगस्त में बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़ने जा रहे हैं। उनका यह कार्यकाल आगामी T20 एशिया कप 2025 की तैयारियों का हिस्सा होगा, जो 9 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। बांग्लादेश की टीम इस समय व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल से मिले ब्रेक का आनंद ले रही है। लेकिन 6 अगस्त से शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में एशिया कप की तैयारी के लिए प्रैक्टिस कैम्प शुरू होने जा रहा है। वुड के इसी कैम्प के आगाज से पहले ढाका पहुंचने की उम्मीद है। वुड तीन सप्ताह तक खिलाड़ियों को पावर-हिटिंग का गुर सिखाएंगे। क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। 

वुड का बांग्लादेश से पुराना नाता

वुड को इंग्लैंड की टीम में क्रांतिकारी बदलाव का श्रेय दिया जाता है, जहां उन्होंने खिलाड़ियों को आधुनिक पावर-हिटिंग तकनीकों से लैस किया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि एशिया कप कैम्प शुरू होने से पहले वुड हमारे साथ जुड़ जाएंगे। वुड पहले भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग यानी BPL में चटगांव चैलेंजर्स के साथ कोचिंग कर चुके हैं। उन्होंने इस बार की भागीदारी को लेकर कहा कि हां वह टीम के हेड कोच फिल सिमंस से बात कर रहे हैं। उन्हें बताया गया है कि अगस्त में तीन हफ्तों के लिए वह टीम के साथ रहेंगे। अभी यह अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना बहुत अधिक है।

उन्होंने आगे कहा कि वह अगस्त में एशिया कप से पहले ढाका पहुंच जाएंगे। उसके बाद क्या होगा, यह बीसीबी पर निर्भर करता है। वुड ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खासकर सफेद गेंद क्रिकेट में अब पावर-हिटिंग बहुत जरूरी हो गया है। उनका काम उन्हें सही तकनीक और जानकारी देना होगा कि अपनी ताकत का उपयोग कैसे करना है और उसे प्रभावी रूप से कैसे लागू करना है।

उन्होंने इस दौरे को लेकर उत्साहित होकर कहा कि वह इस तीन सप्ताह की प्रक्रिया को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनका यहां से पुराना नाता रहा है। बीते तीन-चार सालों से BCB इस दिशा में बात कर रहा था, अब जाकर यह साकार हो रहा है और उन्हें खुशी है कि आखिरकार अब यह हो रहा है।

मानसिक मजबूती पर भी जोर देगा बोर्ड

BCB के एक अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि टीम की मानसिक मजबूती को बेहतर करने के लिए वे एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट की भी नियुक्ति करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक अनुभवी विदेशी मनोवैज्ञानिक को लाने की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही कुछ स्थानीय साइकोलॉजिस्ट को भी जोड़ेंगे, ताकि भाषा की बाधा न आए और साथ ही वे भी उनसे कुछ सीख सकें। डेविड स्कॉट, जो पहले बांग्लादेश के हाई परफॉर्मेंस यूनिट के साथ काम कर चुके हैं, उनके इस भूमिका में जुड़ने की उम्मीद है।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *