घर में लगातार 7वीं हार से शर्मसार WI, ऑस्ट्रेलिया ने बैक टू बैक चेज किया 200+ रनों का टारगेट


AUS vs WI
Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की घर में हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 26 जुलाई को खेले गए चौथे T20I मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यह लगातार सातवां मैच है जब कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज को हराया है, जिसमें टेस्ट और T20I दोनों फॉर्मेट शामिल हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। अब अगर ऑस्ट्रेलिया पांचवां और आखिरी T20I भी जीत लेता है, तो यह दौरा पूरी तरह क्लीन स्वीप में तब्दील हो जाएगा।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शेरफन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। रोवमेन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए। आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट और सीन एबट ने 2-2 विकेट अपनी झोली में किए।

वेस्टइंडीज के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंगलिस और कैमरन ग्रीन के अर्धशतक और मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत 19.2 में 7 विकेट खोकर 206 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। जोश इंगलिस ने 31 गेंदों पर 51 और कैमरन ग्रीन ने 35 गेंदों पर 55 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 47 रनों की तूफानी पारी खेली।

वेस्टइंडीज पर इज्जत बचाने का प्रेशर

वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए यह हार बेहद निराशाजनक रही, खासकर घरेलू परिस्थितियों में। अपने ही मैदान पर लगातार सातवीं हार से टीम का मनोबल टूटा हुआ नजर आ रहा है। यह दूसरी बार है जब मेजबान टीम लगातार दूसरी बार 200 से ज्यादा रनों का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई। अब सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के सामने सम्मान बचाने की चुनौती होगी, वरना कंगारू टीम उन्हें उनके ही घर में टेस्ट और T20I दोनों सीरीज में सफाया करके अपने घर लौटेगी।

ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा बादशाहत

ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे पर अब तक हर विभाग में वेस्टइंडीज को पछाड़ा है। चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फील्डिंग। कप्तान की रणनीति हो या खिलाड़ियों की फिटनेस, हर पहलू में ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज से 1 कदम आगे नजर आई है। अब दोनों टीमें सीरीज के पांचवें और अंतिम T20I मैच में आमने-सामने होंगी, जो सेंट किट्स में 28 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार 8वीं जीत दर्ज करने पर लगी होगी। वहीं, वेस्टइंडीज जीत के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *