
वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ मैच हो गया है। लेकिन इंग्लैंड की टीम अभी भी टेस्ट सीरीज में 1-2 से आगे है। चौथे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने दमदार बल्लेबाजी की है और शतक लगाए हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम टेस्ट ड्रॉ करवाने में सफल हो पाई है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाए थे और 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। एक समय भारतीय टीम शुभमन गिल और केएल राहुल के विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन जडेजा ने बेहतरीन बैटिंग से टीम को संकट से निकाल लिया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जडेजा ने दमदार बल्लेबाजी से शतक लगा दिया है। उनके टेस्ट करियर का ये कुल 5वां शतक है। इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले जडेजा दो शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं।
पहली पारी में फ्लॉप हुए थे भारतीय बल्लेबाज
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारियों में बदलने में विफल रहे। भारत के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (58 रन) और ऋषभ पंत (54 रन) ने भी अर्धशतक लगाए। बाद में शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 358 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए। जोफ्रा ऑर्चर के खाते में तीन विकेट गए।
स्टोक्स और रूट ने लगाए थे शतक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। टीम के ओपनर्स जैक क्राली (84 रन) और बेन डकेट (94 रन) ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी। इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक लगाए। रूट ने 150 रन और स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली। अंत में ब्रायडन कार्से ने 47 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम 669 रन बना पाई।