
कॉपर सैलून में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
महाराष्ट्र: नागपुर क्राइम ब्रांच ने बैरामजी टाउन के पॉश इलाके में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। सैलून की आड़ में चल रहे इस जिस्मफरोशी के धंधे में पुलिस ने दो दलालों, आशीष ठाकुर और संगीता भीमटे को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी विवेक ठाकुर अभी फरार है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच पीड़ित युवतियों को भी दलालों के चंगुल से छुड़ाया है।
तीन लोग मिलकर चला रहे थे सैलून
मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के बैरामजी टाउन स्थित कॉपर सैलून को आशीष ठाकुर और उसका भाई विवेक ठाकुर अपनी महिला साथी संगीता भीमटे के साथ मिलकर चला रहे थे। क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इस सैलून में युवतियों को पैसों का लालच देकर जिस्मफरोशी में धकेला जा रहा है।
पुलिस ने नकली ग्राहक तैयार किया
सूचना के आधार पर पुलिस ने एक नकली ग्राहक तैयार किया, जिसने एक महिला के लिए 6,500 रुपये में सौदा तय किया। जैसे ही महिला कमरे में दाखिल हुई, पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस टीम ने तुरंत छापा मार दिया।
कार्रवाई के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार
इस कार्रवाई के दौरानन मौके से आशीष ठाकुर और महिला आरोपी संगीता भीमटे को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से पांच पीड़ित युवतियों को भी छुड़वाया गया। हालांकि, विवेक ठाकुर पुलिस के हाथ नहीं लगा और उसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि विवेक ठाकुर के खिलाफ पहले भी छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सैलून से कुल 1,24,780 रुपये का सामान जब्त किया है।
ये भी पढ़ें-
अमेरिका: वॉलमार्ट स्टोर में लोगों पर हुआ चाकू से हमला, 11 घायल, इनमें से 6 की हालत गंभीर
बुलंद उड़ान की एक दास्तां: कलाम साहब का वो अधूरा ख्वाब, इंटरव्यू में फेल होने के कारण पूरा न हो सका