नोएडा में तेज रफ्तार BMW ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल


BMW ने स्कूटी में मारी टक्कर।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
BMW ने स्कूटी में मारी टक्कर।

नोएडा में एक बार फिर से तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। यहां नोएडा के सेक्टर 30 इलाके में पीजीआई अस्पताल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। 

नशे में थे कार सवार युवक

पूरा मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। यहां नोएडा के सेक्टर 30 में BMW सवार दो लड़के नशे की हालत में घूम रहे थे। हादसे के समय कार की स्पीड काफी तेज बताई जा रही है। इसी बीच कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर परिवार के तीन सदस्य सवार थे, जिनकी पहचान माता-पिता और बच्ची के रूप में हुई है। 

बच्ची की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में छोटी बच्ची की मौत हो गई है, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए हैं। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटी सवार दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *