बिस्तर पर लेटकर चैन की बंसी बजा रहा था लड़का, अचानक पैंट में घुस गया सांप, आगे जो हुआ इस Video में देखें


सांप को पैंट से बाहर निकालते हुए स्नेक कैचर
Image Source : INSTAGRAM/@JEEJAJI
सांप को पैंट से बाहर निकालते हुए स्नेक कैचर

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अनोखे और हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को दहशत के साथ-साथ हैरानी में भी डाल दिया। इस वीडियो में एक सो रहे शख्स के पैंट में सांप घुस जाता है, और फिर एक स्नेक कैचर की सूझबूझ और हिम्मत से उसे सुरक्षित बाहर निकाला जाता है।

लड़के के पैंट में घुसा सांप

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने बिस्तर पर लेटा आराम कर रहा था। इसी दौरान एक सांप उसकी निकर में घुस जाता है। जब शख्स को इस बात का एहसास होता है तो वह डरने और घबराने के बजाय बड़ी ही सूझबूझ से काम लेता है और चुपचाप वैसे ही बिस्तर पर पड़ा रहता है। थोड़ी देर में उसका दोस्त फोन कर स्नेक कैचर्स को बुलाता है, जिसके बाद वह स्नेक कैचर बड़ी ही आराम से उस शख्स की पैंट में एक सरिया डाल सांप को आहिस्ता-आहिस्ता खींचकर बाहर निकालता है।

ऐसे बाहर निकाला गया सांप

वीडियो में स्नेक कैचर की हिम्मत और तकनीक साफ तौर पर देखी जा सकती है। वह पहले शख्स को शांत रहने के लिए कहता है ताकि सांप और आक्रामक न हो जाए। फिर, सावधानीपूर्वक पैंट के अंदर सरिया डालकर सांप को बाहर निकालने में कामयाब होता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jeejaji नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “यह देखकर तो मेरी रूह कांप गई! स्नेक कैचर का हौसला काबिल-ए-तारीफ है।” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “लगता है सांप को भी आरामदायक जगह चाहिए थी!” कुछ लोगों ने इस घटना को एडवेंचर का हिस्सा बताते हुए स्नेक कैचर की तारीफ की।

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:

अजगर के साथ ले रहा था सेल्फी, सांप ने तुरंत ही दे दिया Love Bite

मां की गोद में सोए नन्हे गजराज, Video देख दिल को मिलेगा एक अलग ही सुकून





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *