युवक ने चौराहे पर हुए जलभराव को समझा लिया स्विमिंग पूल, जमकर की तैराकी; VIDEO देख हंस देंगे


सड़क पर जमा बारिश के पानी में तैरने लगा नशे में धुत युवक
Image Source : REPORTER INPUT
सड़क पर जमा बारिश के पानी में तैरने लगा नशे में धुत युवक

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ कस्बे में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद मुकुंदगढ़ मंडी चौराहे पर हुए जलभराव में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। शराब के नशे में धुत एक युवक ने इस भरे हुए पानी को स्विमिंग पूल समझकर सड़क पर ही तैराकी करने लगा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सड़क पर खुलेआम तैरने लगा

दरअसल, बारिश के बाद चौराहे पर काफी पानी जमा हो गया था। इसी दौरान, नशे की हालत में एक युवक वहां पहुंचा और बिना किसी परवाह के पानी में उतर गया। उसने सड़क के इस हिस्से को ‘वाटर पार्क’ मान लिया और खुलेआम तैरने लगा। यह अनोखा नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। ज्यादातर लोगों ने उसे रोकने के बजाय अपने मोबाइल फोन निकालकर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक की इस हरकत पर लोगों की चिंता जताई, तो कईयों ने इसे मनोरंजन के तौर पर देखा और वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।

राजस्थान में बारिश का दौर जारी

वहीं, राजस्थान में आज के मौसम के मिजाज की बता करें तो यहां मानसून सक्रिय है और पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, खासकर दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में। कुछ जगहों पर अत्यंत भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, और प्रतापगढ़ जिले में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है। अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, जयपुर और दौसा जिले में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें-

‘मौत के साए’ में कोटा के स्कूल! जर्जर हालत में 14 स्कूल, 600 से 700 क्लासरूम क्षतिग्रस्त

कंबोडिया-थाईलैंड युद्ध में ट्रंप की एंट्री, दोनों देशों को तुरंत सीजफायर के लिए कहा; दे डाली ये चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *