
‘महाअवतार नरसिम्हा’
सैयारा फिल्म का खुमार अभी भी फैन्स के दिलों पर छाया है और फिल्म ने भी 200 करोड़ का कलेक्शन 10 दिनों में पार कर लिया है। लेकिन सैयारा के बॉक्स ऑफिस तूफान के बीच एक एनिमेशन फिल्म ने कमाल कर दिया है। ये फिल्म न केवल आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग बटोर चुकी है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड बना रही है। 25 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म इस फिल्म को डायरेक्टर अश्विन कुमार ने बनाया है और ये भारत की पहली एनिमेशन हिट फल्म होने वाली है। फिल्म का नाम है ‘महाअवतार नरसिम्हा’ और इस फिल्म ने अब तक 7.5 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं यहां तक बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारत की पहली एनिमेशन हिट फिल्म होने वाली है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक भारतीय पौराणिक कथा पर बेस्ड है जिसमें हिण्याकश्यप नाम का राजा राक्षस का रूप रख लेता है। जब वो कठोर तपस्या कर के अनोखे वरदान मांगता है और अमरता को हासिल करना चाहता है। तभी प्रह्लाद का जन्म होता है और उसे वे भक्ति की तरफ मोड़ने का प्रयास करते हैं। लेकिन राक्षस बना राजा उल्टा प्रह्लाद की यातनाएं देने लगता है और फिर भगवान विष्णु को नरसिम्हा का अवतार लेना पड़ता है। होलिका दहन की कहानी भी इसी पौराणिक कथा से जुड़ी है। फिल्म पूरी तरह एनिमेटेड है और इसे अश्निन कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी जयापूरण दास, अश्निन कुमार और रुद्र प्रताप घोष ने लिखी है।
बॉक्स ऑफिस के साथ मिल रही टॉप रेटिंग
बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। इसके साथ ही आईएमडीबी पर भी फिल्म को अच्छी रेटिंग मिल रही है। फिल्म ने अब तक आईएमडीबी पर 10 में से 9.8 रेटिंग मिली है। खास बात ये है कि ये फिल्म 10 ऐसी गाथाओं की सीरीज की पहली किश्त है जो भगवान विष्णु के सभी अवतारों को अलग-अलग पार्ट में पेश करने वाले हैं। इस मूवी को होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स बैनर के तले बनाया गया है। प्रोडक्शन हाउस ने इसका खुलासा किया है कि ‘महाअवतार नरसिम्हा’ के बाद 2027 में महावतार परशुराम की कहानी रिलीज की जाएगी। इसके बाद 2029 में महावतार रघुनंदन रिलीज होने वाली है।