
प्रशांत किशोर
पटना: बिहार का सियासी घमासान शुरू हो चुका है। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। लेकिन इस बार बिहार की सियासत में कुछ नया होने वाला है क्योंकि चुनाव में खुद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उतर पड़े हैं और उनकी पार्टी जनसुराज की रैलियों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है। प्रशांत किशोर ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बात की है और इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। प्रशांत ने अपनी ही पार्टी के लिए कहा, “जनसुराज पार्टी वोट कटवा पार्टी है।”
प्रशांत किशोर की पार्टी से किसको होगा नुकसान? खुद बताया
प्रशांत किशोर ने कहा, “जनसुराज पार्टी वोट कटवा पार्टी है। इतने वोट काटेंगे कि चुनाव जीत जाएंगे। सबसे ज़्यादा छोटे दलों को नुकसान होगा। दूसरा नुकसान नीतीश को पहुंचाएंगे। ताकत ऐसे ही बढ़ी तो बीजेपी को नुकसान होगा। इस चुनाव में नीतीश सबसे कमजोर हैं।”
उन्होंने कहा, “सबसे पहला नुकसान छोटे दलों का होगा, जोकि पहले ही आपको दिख रहा है कि उन दलों के कार्यकर्ता जनसुराज में आ गए हैं। उनकी कोई चर्चा नहीं है। बस एक चर्चा RJD लेड अलायंस, एक चर्चा बीजेपी-जदयू और तीसरी चर्चा जनसुराज की हो रही है, जोकि अपने आप ही हो गया।”
प्रशांत किशोर ने कहा, “अगला हिट जेडीयू को होगा, उसके वर्कर, समर्थक और वोटर सबसे बड़ी संख्या में जनसुराज की ओर आएंगे। थोड़ा सा और उफ़ान हुआ और जनसुराज की ताकत बढ़ी तो अगला डैमेज भाजपा को होगा क्योंकि वहां पर दो तरह के लोग आएंगे। एक जोकि भाजपा के यहां की कार्यशैली और यहां की लैक ऑफ़ लीडरशीप से परेशान हैं। एंटी इंकम्बैंसी उनके खिलाफ हैं। दूसरा कुछ उसमें ऐसा भी वर्ग है जो कहते हैं कि ठीक है ऊपर मोदी हैं, नीचे हमें जनसुराज चाहिए। इसलिए सेकंड भाजपा का कटेगा और जब ये दोनों कटेगा तो तीसरा जो मुसलमान जो यहां तीस बरस से लालू जी की बंधुआ मजदूरी कर रहा है, वो जब देखेगा कि जब इतनी बड़ी संख्या में NDA के लोग जा रहे हैं तो वोट टूटेगा, इसी ऑर्डर में नुकसान हो रहा है।”