
Israel Army
तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। जंग के बीच इजरायल की ओर से गाजा पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस बीच इजरायल की सेना की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि वह गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति से निपटने के लिए इसके तीन क्षेत्रों में कुछ समय के लिए लड़ाई रोकेगी। इजरायल की सेना ने कहा कि वह रविवार से अगले आदेश तक हर दिन स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक मुवासी, दीर अल-बलाह और गाजा सिटी में अपना अभियान रोक देगी। सेना ने एक बयान में कहा कि वह सहायता एजेंसियों को गाजा में लोगों तक भोजन और अन्य आपूर्ति पहुंचाने में मदद करने के लिए सुरक्षित मार्ग भी निर्धारित करेगी।
जानें इजरायली सेना ने क्या कहा था?
बता दें कि, इससे पहले शनिवार को इजरायली सेना ने कहा था कि गाजा में हवाई मार्ग के जरिए राहत सामाग्री की आपूर्ति की जाएगी और संयुक्त राष्ट्र के काफिलों के लिए गलियारे की व्यवस्था की जाएगी। उसने यह बयान ऐसे समय में जारी किया था जब गाजा में भुखमरी के कारण होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और विशेषज्ञों ने कई महीनों तक वहां अकाल पड़ने की चेतावनी दी है। गाजा में हाल के सप्ताह में राहत-सामाग्री प्राप्त करने के प्रयास के दौरान कई फलस्तीनी मारे गए हैं।
पीएम नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान
हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी बड़ा बयान दिया है। पीएम नेतन्याहू ने कहा था कि उनकी सरकार हमास के साथ युद्ध विराम वार्ता के लिए वैकल्पिक विकल्पों पर विचार कर रही है। इजरायल की ओर से यह भी कहा गया था कि उसे हमास की तरफ से युद्ध विराम का नया प्रस्ताव मिला है।
कैसे शुरू हुई जंग?
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि जंग शुरू होने के बाद से अब तक 59 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 1,42,135 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय ने यह नहीं बताया था कि लड़ाई में कितने नागरिक और कितने लड़ाके मारे गए हैं। उसका यह जरूर कहना है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। इजरायल और हमास के बीच जंग सात अक्टूबर 2023 को तब शुरू हुई थी जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। (एपी)
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के शख्स पर फिर हुआ हमला, चाकू से किए गए ताबड़तोड़ वार; 4 गिरफ्तार
ट्रंप की बच्चों वाली हरकत! अब भागते हुआ ओबामा का पुलिस वैन में पीछा करते हुए आए नजर; शेयर किया मीम