
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। देवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी के शव मिले हैं। अंदर से बंद कमरे में मिले पति-पत्नी के शव को देख कर हर कोई हैरान रह गया।
दोनों के शव देख कर इलाके में हड़कंप
पति का शव फंदे से लटका हुआ था। पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। एक ही कमरे से दोनों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे
परिवार में रहती थी आपसी कलह
मृतक पति-पत्नी की पहचान राजू (29 साल) और मुन्नी देवी (28 साल) के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि परिवार के बीच आपस में कलह रहती थी।
जताई जा रही ये आशंका
दोनों की मौत को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है। पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या के बाद खुद फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की होगी। ऐसी अभी सिर्फ आशंका जताई जा रही है। कमरा अंदर से था बंद, खिड़की से देखने पर घटना की जानकारी हुई है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
घर में दो लोगों की सूचना पाकर पुलिस की टीम वारदात स्थल पर पहुंची है। देवा कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट दीपक निर्भय