इस तारीख से कर सकेंगे CAT 2025 के लिए आवेदन, आवेदन शुल्क समेत समेत पढ़ें हर डिटेल


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FREEPIK
प्रतीकात्मक फोटो

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त (सुबह 10 बजे) से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की जाएगी। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2025  निर्धारित की गई है। इसकी विस्तृत अधिसूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी की जाएगी। इस वर्ष, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोझिकोड आयोजक संस्थान है। 

कब होगी परीक्षा?

CAT 2025 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को को किया जाएगा। CAT 2025 तीन सत्रों में कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। 

कैसे कर सकेंगे अप्लाई

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करें। 
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें। 

आवेदन शुल्क?

इस वर्ष, CAT पंजीकरण शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹1300 और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹2600 है।

जरूर तारीखें

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 1 अगस्त (सुबह 10 बजे)
  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख: 13 सितंबर (शाम 5 बजे)
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: 5 नवंबर
  • परीक्षा तिथि: 30 नवंबर
  • परिणाम संभावित: जनवरी 2026 का पहला सप्ताह (संभावित)

इस वर्ष, परीक्षा लगभग 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार पांच शहर चुनने की अनुमति होगी।

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *