
Image Source : Instagram/@divasana
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल ने पिछले दिनों ही खुलासा किया था कि वह ओटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं और अब ये बीमारी ऐसी स्टेज में पहुंच गई है, जो बेहद गंभीर रूप ले सकती है। सना मकबूल ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि वह हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं और कंडीशन खराब हो गई है।

Image Source : Instagram/@divasana
सना ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि उनके इम्यून सिस्टम ने अब उनके लिवर पर पहले से ज्यादा आक्रमक तरीके से हमला शुरू कर दिया है और उन्हें लिवर सिरोसिस डायग्नॉस हुआ है, जो एक सामान्य समस्या नहीं है। कई केस में यह जानलेवा साबित हो सकता है। लेकिन, इस गंभीर बीमारी की चपेट में होने के बाद भी उनका जिंदगी जीने का जज्बा कम नहीं हुआ है।

Image Source : Instagram/@divasana
सना मकबूल इन दिनों श्रीलंका में छुट्टियां मना रही हैं और अपनी जिंदगी को जमकर एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी श्रीलंका वेकेशन की ढेरों तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें नई-नई लोकेशन्स पर एंजॉय करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सना की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

Image Source : Instagram/@divasana
सना मकबूल हाल ही में लिवर सिरोसिस के इलाज के बीच क्वालिटी टाइम बिताने के लिए श्रीलंका रवाना हुईं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रीलंका में एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उन्हें कहीं बोट राइड एंजॉय करते देखा जा सकता है तो वहीं कहीं वह बीच बेबी बनकर पोज करती दिखीं।

Image Source : Instagram/@divasana
सना को यूं एंजॉय करते देख उनके फैंस बेहद खुश हैं। कई ने उनकी तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की, वहीं कुछ उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करते दिखे। फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है?’ वहीं एक ने लिखा- ‘ऑलवेज माय फेवरेट, क्योंकि आप रियल हैं।’

Image Source : Instagram/@divasana
दूसरी तरफ कुछ समय पहले सना मकबूल हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘मैं कुछ समय से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हूं, लेकिन पिछले दिनों हालत खराब हो गई। मेरे इम्यून सिस्टम ने मेरे लिवर को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।’

Image Source : Instagram/@divasana
‘अब मुझे लिवर सिरोसिस होने का पता चला है। हालांकि, मैं मजबूत रहने की कोशिश कर रही हूं। मैंने इम्यूनोथेरेपी शुरू कर दी है और रिकवरी पर फोकस कर रही हूं। मैं लिवर ट्रांसप्लांट से बचने की हर संभव कोशिश कर रही हूं। इसीलिए इम्यूनोथेरेपी शुरू की ही, यह बहुत ही इंटेंस और थका देने वाला है। लेकिन, मैं उम्मीद पर कायम हूं।’

Image Source : Instagram/@divasana
बता दें, सना मकबूल टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वह चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का भी हिस्सा रहीं और सीजन की विनर बनकर उभरीं। उनके साथ टॉप 3 में रणवीर शौरी और रैपर नैजी थे, जिन्हें हराते हुए सना सीजन की विनर बन गईं।