दिशा वकानी ने क्यों छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? को-स्टार ने बताई वजह, बोलीं- ‘एक बार…’


Disha Vakani
Image Source : INSTAGRAM/@JENNIFER_MISTRY_BANSIWAL
दिशा वकानी के शो छोड़ने पर जेनिफर मिस्त्री ने तोड़ी चुप्पी।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर  और पुराने शोज में से एक है। इस शो का पहला एपिसोड 2008 में आज ही के दिन यानी 28 जुलाई को टेलीकास्ट हुआ था। शो को 17 साल हो गए हैं और इस बीच इस पॉपुलर सिटकॉम के कई कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया। टीवी के कलाकारों की एग्जिट को लेकर कई विवाद भी हुए। कई कलाकारों ने शो के निर्माता असित मोदी पर बुरे बर्ताव, सैलरी रोकने जैसे गंभीर आरोप लगाए और शो छोड़ दिया। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी भी लंबे समय से दूर चल रही हैं और दर्शक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी पर कोई अपडेट नहीं है। इस बीच शो में मिसेज रोशन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने दिशा वकानी के शो छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है।

दिशा वकानी के शो छोड़ने पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने भी कुछ साल पहले ही अचानक शो छोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें शो से निकाल दिया और उन पर मेकर्स की ओर से केस भी किया गया। इसी दौरान उनके भाई की भी मौत हो गई और वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रही थीं। यहां तक कि शो के मेकर्स ने उनकी पूरी फीस भी नहीं दी।

तारक मेहता… के मेकर्स ने दिशा वकानी से की विनती

पिंकविला के साथ बातचीत में जेनिफर मिस्त्री ने बताया कि उन्होंने असित मोदी की टीम के सामने उन्हें रिप्लेस न करने के लिए हाथ तक जोड़े, जबकि वह प्रेग्नेंट थीं, लेकिन उन्होंने उनकी एक भी नहीं सुनी। इसी दौरान उनसे दिशा वकानी के शो छोड़ने पर भी सवाल किया गया, जवाब में जेनिफर ने कहा- ‘मैं हाथ-पैर जोड़ रही थी मेरी प्रेग्नेंसी के टाइम कि मुझे वापस आना है। इन लोगों ने दिशा के सामने हाथ-पैर जोड़े। ये लोग इतने लंबे समय से उनके सामने हाथ जोड़ रहे हैं, दिशा की डिलीवरी के बाद, सब कुछ के बाद, इतने हाथ-पैर जोड़े हैं, वो नहीं आई तो नहीं आई।’

दिशा वकानी ने क्यों छोड़ा शो?

इसी दौरान जब जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी ने भी टॉक्सिक माहौल के चलते शो छोड़ दिया था? जवाब में अभिनेत्री ने कहा- ‘उसको सीढ़ी चढ़ना मना था तो उसके लिए स्ट्रेचर जैसा था, उस पर बैठाकर ऊपर ले जाते थे। क्योंकि, ऊपर शूट करना रहता था किसी एक इंटीरियर में।’ जेनिफर ने इसी के साथ बताया कि दिशा बहुत ही प्राइवेट पर्सन थीं, तो अगर उनकी मेकर्स से कोई अनबन भी होती थी तो उन्हें पता नहीं चलता था। उन्होंने बताया कि दिशा हमेशा से शादी करना चाहती थीं, बच्चे चाहती थीं और अपने परिवार के साथ घर पर रहना चाहती थीं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को आज 17 साल हो चुके हैं। 28 जुलाई 2008 से ये शो दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। लेकिन, इस बीच शो को कई एक्टर्स ने अलविदा भी कह दिया, जिनमें दिशा वकानी का नाम भी शामिल है। दिशा के अलावा, पलक सिधवानी, झील मेहता, भव्या गांधी, गुरुचरण सिंह सोढ़ी और नेहा मेहता जैसे कलाकार भी ये पॉपुलर सिटकॉम छोड़ चुके हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *