
2013 में रिलीज हुई थी रांझणा।
2013 में जब ‘रांझणा’ रिलीज हुई, बॉलीवुड को एक और शानदार लव स्टोरी और कल्ट क्लासिक मिल गई। इस फिल्म में धनुष और सोनम कपूर लीड रोल में थे और अभय देओल भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। इस फिल्म को रिलीज हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अब भी ये बॉलीवुड की सबसे ट्रेडिक रोमांटिक फिल्मों में से एक बनी हुई है और दर्शकों की पसंदीदा भी है। दर्शक अब भी ‘रांझणा’ देखना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनुष इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। जी हां, खुद फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने ये खुलासा किया था और बताया था कि कुंदन के रोल के लिए धनुष नहीं, बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर से संपर्क किया गया था। मगर रणबीर के इनकार के बाद धनुष को कुंदन के रोल के लिए चुन लिया गया।
‘कुंदन’ के रोल से छा गए थे धनुष
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक पुराने इंटरव्यू में डायरेक्टर आनंद एल राय ने फिल्म की शुरुआत और कास्टिंग के बारे में बात की थी। ‘तनु वेड्स मनु’ की सफलता के बाद आनंद एल राय इसका सीक्वल बनाने को लेकर उत्सुक थे, लेकिन उन्होंने फिर अपने दिल की सुनी और दर्शकों के सामने एक गहरी और ज्यादा भावुक कहानी रखने का मन बनाया। ये फिल्म थी ‘रांझणा’, जिसमें वह रणबीर कपूर को कुंदन के रोल में कास्ट करना चाहते थे।
रणबीर कपूर थे आनंद एल राय की पहली पसंद
कास्टिंग प्रोसेस पर प्रकाश डालते हुए आनंद एल राय ने खुलासा किया था कि रांझणा में कुंदन के लिए रणबीर कपूर पहली पसंद थे। वह इस किरदार के लिए एक ऐसा एक्टर चाहते थे जो अपने आपको सिंपल रखता हो। उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि रणबीर कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जो खुद को सिंपल रखते हैं और भीड़ में घुल-मिल जाते हैं, जो कि एक मुश्किल काम है। लेकिन, उस समय उनके पास डेट्स नहीं थीं। फिर फिल्म के लीड एक्टर की तलाश में हमें धनुष मिले।’
रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने साथ डेब्यू किया था
हालांकि, अगर रणबीर कपूर ‘रांझणा’ के लिए हामी भर देते तो ये सोनम कपूर के साथ उनकी दूसरी फिल्म होती। दोनों ने 2007 में संजय लीला भंसाली की ‘सांवरिया’ से साथ डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। सांवरिया के बाद दोनों ने करीब 1 दशक के बाद संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में साथ काम किया। इस फिल्म मे रणबीर कपूर के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। वहीं धनुष अब आनंद एल राय की एक और फिल्म में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में होंगी। इस फिल्म का टाइटल ‘तेरे इश्क में’ है, जो इस साल के आखिरी में रिलीज हो सकती है।