
सुनील शेट्टी-माना शेट्टी अपने बच्चों अथिया और अहान के साथ।
सुनील शेट्टी एक मशहूर भारतीय अभिनेता ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन भी हैं, जिन्हें ‘अन्ना’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से कई हिट फिल्में दे चुके हैं। ‘बॉर्डर’ (1997) सुनील शेट्टी के करियर की यादगार फिल्मों में से एक है। अब इन दिनों वह हंटर सीजन 2 का प्रमोशन करने में व्यस्त है। उन्होंने हाल ही में बताया कि उन्होंने जेपी दत्ता की फिल्म के रोमांटिक ट्रैक ‘तो चलूं’ की शूटिंग कैसे की और बताया कि वह उस शूटिंग को कभी क्यों नहीं भूलेंगे।
सुनील शेट्टी ने कैसे शूट किया बॉर्डर का ‘सुहागरात’ गाना
पिंकविला के पॉडकास्ट में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि वह डरे हुए थे क्योंकि यह एक ‘सुहागरात’ का गाना था। उन्होंने कहा, ‘सुहागरात सुनके मुझे टेंशन हो जाता था कि कैसे शूट करेंगे। क्या करेंगे? लेकिन जब जेपी दत्ता जी ने गाना सुनाया तो मैं बहुत क्लियर था कि एक ही आदमी है जो ये गाना ऐसा शूट कर सकता है और जेपी जी ने वैसे ही शूट किया। सबसे यादगार गाना जो मैंने शूट किया है। वो इतनी खूबसूरत से शूट किया था जो अविश्वसनीय है।’ इसके अलावा ‘हेरा फेरी’ एक्टर ने यह भी बताया कि जब वे एक सीन पर फंस गए थे, तब एक एमआईजी लड़ाकू विमान ने उनकी उलझन को सुलझाने में उनकी मदद की। उन्होंने आगे कहा, ‘बीच में एक शॉट में हम अटक गए थे जब फौजी घर से बाहर निकलता है तो वो अपने प्यार को कैसे छोड़ेगा। उसकी बीवी को कैसे छोड़ेगा। कन्फ्यूज द जेपी जी डिस्कस कर रहे थे। अचानक एक एमआईजी ऊपर गया और उन्होंने ऊपर देखा और कहा बस हो गया। उन्होंने उस शूट में साउंड डाल दिया और मैं ऊपर देखता हूं वो याद दिला देता है कि युद्ध जारी हो गया। देश किसी भी चीज से ऊपर है और वह कहते हैं… कंपनी मार्च।’
सुनील शेट्टी क्यों यादगार है सुहागरात का ये शूट
फिल्म इंडस्ट्री के अन्ना ने आगे बताया कि उनकी बेटी अथिया शेट्टी को उस रात बहुत तेज बुखार था। इसलिए वह अपनी बेटी को लेकर बहुत चिंतित थे। उन्होंने कहा, ‘अथिया मेरे साथ थी तब… वो छोटी बच्ची थी। वह 3 साल की थी। उसे बुखार था और मुझे उसे वापस भेजना पड़ा। शूटिंग के दौरान घड़ी-घड़ी फोन करना पड़ता था। उसे जाना था मुंबई और तूफान के कारण वो दिल्ली पहुंच गई। तो मैं वो रात कभी नहीं भूलूंगा, जब तक मुझे माना शेट्टी ने अथिया के बारे में नहीं बता दिया कि वो कैसे है। भगवान की कृपा से सब ठीक था।’