मैनचेस्टर में आखिरी घंटे में जमकर हुआ ड्रामा, स्टोक्स के ऑफर को जडेजा ने ठुकराया तो मच गया हंगामा


IND vs ENG
Image Source : GETTY
भारत बनाम इंग्लैंड

IND vs ENG, 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ लेने के बाद बिना किसी नतीजे के ड्रॉ समाप्त हुआ। इस मुकाबले का अंतिम दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा, जहां टीम इंडिया की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़कर इंग्लैंड की सीरीज में अजेय बढ़त लेने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच के आखिरी घंटे से पहले एक दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने का ऑफर दिया, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने स्पष्ट रूप से ठुकरा दिया। उस समय जडेजा 89 और सुंदर 80 रन पर खेल रहे थे और दोनों अपने-अपने शतक के करीब थे।

स्टोक्स के चेहरे पर दिखी निराशा

टेस्ट क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, दोनों कप्तानों की सहमति से मैच को ड्रॉ घोषित किया जा सकता है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर डटे रहना सही समझा। स्टोक्स की नाराजगी तब और बढ़ गई जब भारतीय बल्लेबाजों ने साफ संकेत दिए कि वे व्यक्तिगत मील के पत्थर तक पहुंचना चाहते हैं।

इंग्लैंड के खिलाड़ी भी इस फैसले से असहज दिखे। जैक क्रॉली और बेन डकेट को स्टोक्स से यह पूछते सुना गया कि भारत खेल क्यों जारी रखना चाहता है। स्टोक्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या आप हैरी ब्रूक और बेन डकेट के खिलाफ शतक बनाना चाहते हैं? अगर आपको शतक बनाना था तो इस तरह से पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। इस पर जडेजा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वह क्या चाहते हैं कि ऐसे ही चले जाएं। वह कुछ नहीं कर सकते। इस बीच जैक क्रॉली भी जड्डू से हैंड शेक के लिए कहते नजर आए। 

इसके बावजूद जडेजा ने अपने बल्ले से जवाब देना जारी रखा। हैरी ब्रूक को गेंदबाजी पर लाकर स्टोक्स ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन जडेजा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए एक शानदार छक्का जड़कर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया। वाशिंगटन सुंदर भी 101 रन पर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की खेल भावना पर उठे सवाल

आखिरकार जब मैच खत्म हुआ, तो इंग्लैंड की निराशा साफ झलक रही थी। कई खिलाड़ियों ने जडेजा और सुंदर को आसान गेंदें फेंकी, जिससे खेल भावना पर सवाल उठे। इसके बावजूद भारत ने इस मैच से न सिर्फ ड्रॉ हासिल किया बल्कि दिखा दिया कि वह कभी भी हार नहीं मानता।

इस ड्रॉ के साथ इंग्लैंड अब भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन अंतिम टेस्ट से पहले भारत ने फिर से सीरीज में जान फूंक दी है। अब केनिंग्टन ओवल में 5वां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *