लाफ्टर शेफ्स 2 विनर: एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने चैंपियन, भारत सिंह के शो में रनरअप रही ये जोड़ी


Elvish yadav
Image Source : INSTAGRAM/@KKUNDRRA
करण कुंद्रा और एल्विश यादव

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन खत्म हो गया है। साथ ही लाफ्टर शेफ्स के विजेताओं की घोषणा भी हो गई है। रविवार, 27 जुलाई को इस शो का फिनाले हुआ था, जहां पर विनर के नाम का ऐलान किया गया। लाफ्टर शेफ सीजन 2 के विजन का खिताब करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने अपने नाम किया। 6 महीने तक सितारों से भरे इस कुकिंग रियलिटी शो ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है। तमाम कंटेंस्टेंट के साथ-साथ शो की होस्ट भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी ने भी ऑडियंस को खूब हंसाया।

करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने लाफ्टर शेफ्स 2 जीता

लाफ्टर शेफ्स के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शेफ हरपाल सिंह सोखी ने जोड़ियों को सीजन की आखिरी डिश बनाने का टास्क सौंपा था। प्रतियोगियों को एक मिठाई बनाने के लिए कहा गया। सभी प्रतिभागियों ने दिए गए काम को बहुत अच्छे से करने की कोशिश की। लेकिन, करण कुंद्रा और एल्विश यादव की मिठाई ने शेफ को खुश कर दिया। एपिसोड के अंत में लाइव दर्शकों ने सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई मिठाई का स्वाद चखने के बाद उन्हें को वोट दिया। भारती सिंह और शेफ हरपाल ने पूरे सीजन में प्रत्येक जोड़ी को मिले कुल स्टार्स भी काउंट किए। इसके बाद करण और एल्विश यादव को विजेता घोषित किया गया।

लाफ्टर शेफ्स 2 रनरअप

करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने 51 स्टार्स जीत करके सीजन विजेता बन गए, जबकि रीम शेख और एली गोनी 38 स्टार्स के साथ पहले रनर-अप रहे। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में ‘पति पति और पंगा’ की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी भी मौजूद थे। शेफ ने दोनों को एक टास्क भी दिया। सोनाली और मुनव्वर को बूंदी के लड्डू बनाने थे और एक्ट्रेस टास्क जीतकर विनर बन गई।

लाफ्टर शेफ्स के बारे में

लाफ्टर शेफ्स का पहला सीजन 1 जून, 2024 को प्रीमियर हुआ और 4 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हुआ। पहले सीजन के विजेता एली गोनी और राहुल वैद्य थे। दूसरे सीजन की बात करें तो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का प्रीमियर 25 जनवरी, 2025 को हुआ था। इस बार कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, निया शर्मा, सुदेश लहरी, रीम शेख, करण कुंद्रा और एली गोनी थे। दोनों सीजन भारती सिंह ने होस्ट किए थे, वहीं सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह दूसरे सीजन के भी जज थे। लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन 27 जुलाई, 2025 को खत्म हुआ।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *