शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की आलोचना करने से किया इनकार- सूत्र


शशि थरूर ने अपनाया पार्टी से अलग रुख- सूत्र
Image Source : PTI
शशि थरूर ने अपनाया पार्टी से अलग रुख- सूत्र

संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। हालांकि, सत्र को शुरू हुए करीब 1 हफ्ते का समय बीच चुका है लेकिन विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। विपक्ष लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहा है। हालांकि, सरकार का आरोप है कि विपक्ष हंगामा कर के चर्चा को बाधित कर रहा है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की आलोचना करने से किया इनकार कर दिया है।

थरूर ने कांग्रेस से क्या कहा?

सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस लीडरशिप ने थरूर से बहस में शामिल होने के लिए कहा था जिसपर थरूर ने कहा की- “वह ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की आलोचना करने वाली पार्टी लाइन का पालन नहीं कर सकते।” उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा और वे उसी रुख पर कायम रहेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, शशि थरूर से लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने के लिए नेता विपक्ष के कार्यालय/डिप्टी लीडर ने संपर्क किया था। हालांकि, थरूर ने कहा कि वह वही बोलेंगे जो अब तक कहते आ रहे हैं और उसमें अलग नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऑपरेशन सिंदूर सफल लगा और वह वही बात कहेंगे। लेकिन उन्हें बताया गया कि उन्हें पार्टी लाइन का पालन करना होगा। इसलिए थरूर ने बोलने से इनकार कर दिया।

मौनव्रत, मौनव्रत- शशि थरूर का बयान

संसद के मानसून सत्र के दौरान आज सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा होने वाली है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी सत्र में भाग लेने के लिए संसद पहुंच गए हैं। थरूर ने इस दौरान किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा- “मौनव्रत, मौनव्रत।”

बहस में छह कांग्रेस सांसद हिस्सा लेंगे

लोकसभा में 16 घंटे चलने वाली ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में कुल छह कांग्रेस सांसद हिस्सा लेंगे। ये सांसद हैं:

  • गौरव गगोई
  • प्रियंका गांधी वाड्रा
  • दीपेंद्र हुड्डा
  • प्रणिति एस शिंदे
  • सप्तगिरि उलाका
  • बिजेंद्र एस ओला

ये भी पढ़ें- ‘पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान से आए, इसका सबूत नहीं’, चिदंबरम के बयान पर बवाल, भाजपा क्या बोली?

डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के खिलाफ FIR दर्ज

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *