
महाकालेश्वर पहुंचीं रुपाली गांगुली।
रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ के जरिए हर भारतीय घर में जाना-माना नाम बन चुकी हैं। अनुपमा में उनकी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने लाखों व्यूअर्स के दिल जीत लिए और यही वजह है कि लंबे समय से उनका सीरियल टीआरपी चार्ट पर भी टॉप करता रहता है। वैसे तो रुपाली सालों से कई टीवी शोज़ का हिस्सा रही हैं, लेकिन ‘अनुपमा’ के किरदार ने उन्हें एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है और उन्हें जबरदस्त शोहरत भी दिलाई। इस शो के साथ वह टीवी की हाईएस्ट पेड़ अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी हैं। रुपाली की भगवान में भी गहरी आस्था है। साल की शुरुआत में वह अपने पति और बेटे के साथ महाकुंभ में पहुंची थीं और अब श्रावण मास के तीसरे सोमवार को उन्होंने अपने आध्यात्मिक सफर की एक झलक शेयर की। रुपाली गांगुली अपने परिवार के साथ उज्जैन स्थित पवित्र महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया और आभार व्यक्त किया।
महाकाल के दरबार पहुंचीं रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की झलक साझा की, जिसमें वह कहीं बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं तो कहीं नंदी के कान में मन्नत मांगती दिखीं। इस दौरान अभिनेत्री के पति अश्विन वर्मा भी उनके साथ नजर आए। ये तस्वीरें शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा, ‘सावन सोमवार और मेरे महाकाल, जय श्री महाकाल, जय मां हर्सिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव।’
महाकाल की भक्ति में लीन हुईं रुपाली गांगुली
इन तस्वीरों में कहीं रुपाली गांगुली महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं तो कहीं मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद लेते, प्रसाद लेते और सच्चे मन से प्रार्थना करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने पति के साथ महाकालेश्वर मंदिर के बाहर भी तस्वीरें खिंचवाईं। वहीं एक तस्वीर में वह नंदी के कान में मनोकामना मांगती नजर आईं। दअरसल यह एक परंपरागत तरीका माना जाता है, कहा जाता है कि नंदी के कान में मनोकामना मांगने से ये सीधे भगवान तक पहुंचती हैं।
अनुपमा से बटोर रहीं सुर्खियां
वर्कफ्रंट पर बात करें तो, रुपाली गांगुली अपने आइकॉनिक किरदार ‘अनुपमा’ में लगातार चमक बिखेर रही हैं। यह शो आज भी टीवी पर सबसे ज़्यादा टीआरपी पाने वाले धारावाहिकों में शामिल है, और रुपाली इसकी जान हैं। उनकी दमदार परफॉर्मेंस और गहराई से भरे इमोशन्स ने लाखों दर्शकों का दिल जीता है। सालों की मेहनत और लगन से वो हर घर का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं, और उनके फैंस ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों जगह उनकी इस खूबसूरत सफर के दीवाने हैं। रुपाली गांगुली की एक्टिंग ने उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग दिलाई है।