
जैकी श्रॉफ
1980-90 के दशक के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक जैकी श्रॉफ अब एक आलीशान जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन, उनकी सफलता का सफर आसान नहीं रहा। ‘हीरो’, ‘परिंदा’ और ‘रंगीला’ जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर इस अभिनेता ने अपनी जिंदगी के तीन दशक मुंबई की एक छोटी सी चॉल में बिताए, जहां वह ऐशो आराम से कोसों दूर थे। इस बॉलीवुड अभिनेता ने चॉल के आम इंसान से बॉलीवुड के टॉप एक्टर बनाने तक का सफर बड़ी मुश्किलों से तय किया। जैकी श्रॉफ आज भले की करोड़ों का मालिक हैं। लेकिन, आज भी वह जब अपने संर्घष के दिनों को याद करते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती है।
एक्टर ने मुंबई की चॉल में बिताए 33 साल
बीर बाइसेप्स, जिन्हें रणवीर इलाहाबादिया के नाम से भी जाना जाता है। उनके पॉडकास्ट में जैकी श्रॉफ ने मुंबई की एक चॉल तीन बत्ती में बिताए अपने शुरुआती जीवन के बारे में खुलकर बात की। कठिन परिस्थितियों के बारे में बताते हुए ‘तन्वी द ग्रेट’ अभिनेता ने बताया कि वह जमीन पर सोते थे। उन्हें एक भयानक पल याद आया जब उन्होंने कमरे में एक सांप को आते देखा था। उन्होंने कहा, ‘मैं जमीन पर बैठकर खाना खाता था जो मुझे लगता है खाने का सबसे अच्छा तरीका है। मेरी मां खाना बनाती थीं और मैं जमीन पर बैठकर खाता था। वे यादें मेरे जेहन से नहीं गई हैं। मैं उस कमरे के फर्श पर सोता था। मैंने उस कमरे के कोने में एक सांप देखा था। एक बार एक चूहे ने मुझे और मेरी मां को काट लिया था।’
गरीबी ने बना दिया बॉलीवुड स्टार
एक सफल फिल्म स्टार बनने के बाद भी जैकी आज भी अपने पुराने घर से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। वहीं विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में, ‘रंगीला’ अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने चॉल में अपना कमरा वापस खरीदने की कोशिश की थी। लेकिन, मकान मालिक ने मना कर दिया। उसने बताया, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो मुझे वापस नहीं दे रहे हैं। उसे लगता है कि अगर वो मुझे दे देगा, तो मैं इसे लेकर भाग नहीं जाऊंगा।’ वहां अब चार लोग रहते हैं। मैंने उससे कहा कि मैं उतना ही दूंगा जितना वो चार लोग दे रहे हैं। लेकिन, वो देना ही नहीं चाहता…।’
अब आलीशान घर में रहते हैं जग्गू दादा
आज जैकी श्रॉफ की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। वह अपने परिवार के साथ अब मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक में समुद्र के किनारे एक शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं। इस घर की कीमत करोड़ों रुपये बताई जाती है, जिसे जॉन अब्राहम की आर्किटेक्चरल फर्म ने डिजाइन किया था।
1983 में ‘हीरो’ से स्टार बने
जैकी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1982 की फिल्म ‘स्वामी दादा’ में एक एक्स्ट्रा कलाकार की छोटी सी भूमिका से की थी। लेकिन, एक साल बाद ही सुभाष घई द्वारा निर्देशित और मीनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हीरो’ में उन्हें अभिनय करने का मौका मिला, जिसके बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। इस फिल्म ने जैकी को रातोंरात स्टार बना दिया और उनके लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स के दरवाजे खोल दिए। इसके बाद वह ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘तेरे मेहरबानियां’ और ‘रंगीला’ जैसी फिल्मों में नजर आई। जैकी श्रॉफ फिल्मी दुनिया में अभी भी अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से टिके हुए हैं। उनकी ‘हाउसफुल 5’ के बाद आखिरी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थी। जैकी श्रॉफ अब जल्द ही अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आएंगे।