
फर्जी एप्पल प्रोडक्ट्स
Apple के नकली प्रोडक्ट्स बनाने वालों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। हैदराबाद टास्क फोर्स की छापेमारी में 3 करोड़ रुपये के नकली एप्पल के प्रोडक्टस जब्त किए गए हैं। एप्पल के प्रोडक्ट्स में आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, एयरपॉड्स और पावरबैंक आदि शामिल हैं। हैदराबाद टास्क फोर्स ने मीर चौक पुलिस थाना क्षेत्र में छापेमारी करके एप्पल के कुल 2761 नकली प्रोडक्ट्स जब्त किए हैं। इस मामले में तीन अभियुक्तों शाहिद अली, इरफान अली और संतोष रातपुरोहित को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों मुंबई के एजेंटों से नकली एप्पल प्रोडक्ट्स खरीदते हुए पाए गए।
ये तीनों मुंबई से नकली प्रोडक्ट खरीकर उनपर एप्पल का लोगो, स्टिकर और सील वाली नकली पैकेजिंग करते थे। इसके बाद इन्हें मार्केट में जेनुइन प्रोडक्ट के नाम पर बेचा जा रहा था। इस तरह से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। एप्पल के लोगो और सील की वजह से ग्राहकों के लिए असली और नकली एप्पल के प्रोडक्ट की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं था, जब एप्पल या किसी अन्य ब्राड के नकली डिवाइस मार्केट में बेचे जा रहे हों। इससे पहले भी कई ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट्स बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है।
कैसे करें असली और नकली की पहचान?
अगर, आप भी कोई नया फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदते हैं तो आप उसकी आसानी से पहचान कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आइटम की पैकेजिंग पर ध्यान देना होगा। डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में ही कई तरह की खामी दिख जाएगी, जो यह बताएगी कि प्रोडक्ट नकली है। अगर, पैकेजिंग से पता नहीं चलता है तो आपको सरकार द्वारा जारी की गई BIS की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप Umang ऐप के जरिए भी असली और नकली प्रोडक्ट की पहचान कर सकेंगे।
BIS की वेबसाइट पर जाकर आपको प्रोडक्ट का सीरियल नंबर दर्ज करना होगा। सीरियल नंबर अगर BIS की वेबसाइट या ऐप में लिस्ट नहीं है तो इससे पता चल जाएगा कि जो प्रोडक्ट आप खरीदने वाले हैं या फिर यूज कर रहे हैं वो नकली है।
यह भी पढ़ें –
iPhone 17 Pro में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, नई लीक में सामने आए कई फीचर्स, दिखेंगे बड़े बदलाव