
गूगल पिक्सल 6ए में लगी आग
Google Pixel 6a में आग लगने की घटना सामने आई है। गूगल के फोन में आग लगने की वजह से यूजर को भारी चोट आई है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर ने बताया कि चार्जिंग के दौरान फोन में आग लगने से उसके सिर में चोट आई है। शेयर की गई तस्वीर में बैटरी में ब्लास्ट के निशान देखे जा सकते हैं। आग लगने से फोन का बैक पैनल पूरी तरह से जल गया। साथ ही, फ्रंट पैनल भी निकल गया।
बम की तरह धमाका
यूजर ने गूगल के फोन में आग लगने की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उसने बेड के बगल में फोन को चार्ज में लगाकर रखा था। वो फोन से 40 सेंटीमीटर दूर था। आग लगने से फोन में तेजी से धमाका होता है और उसके सिर में चोट लगती है। यही नहीं, बेड पर रखने की वजह से चादर भी जल गई। उसने फोन को चार्जर से हटाया। आग लगने की वजह से इतना धुंआ निकला कि उसका दम घुटने लगा।
इस घटना के बाद यूजर ने गूगल के कस्टमर सपोर्ट को ई-मेल किया और इसकी जानकारी दी। हालांकि, गूगल की तरफ से इस घटना पर यूजर को क्या प्रतिक्रिया आई इसके बारे में उसने नहीं बताया है। आम तौर पर बारिश के मौसम में फोन चार्जिंग पर लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। वातावरण में नमी होने की वजह से शॉर्ट सर्किट होने की संभावना होती है।
बरतें ये सावधानी
- स्मार्टफोन को चार्ज में लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि चार्जिंग सॉकेट और पोर्ट गीला न हो। इन्हें हमेशा ड्राई रखें ताकि शॉर्ट सर्किट से बचा जा सके।
- इसके अलावा फोन को हमेशा ओरिजिनल या जेनुइन कम्पैटिबल चार्जर से ही चार्ज करें।
- फोन को लंबे समय तक चार्ज में लगाकर न रखें। साथ ही, अगर बैक पैनल गर्म होने लगे तो फोन को चार्जर से डिसकनेक्ट कर दें।
- कई बार वोल्टेज फ्लक्चुएशन की वजह से भी चार्जर में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में यह सुनश्चित करें कि उसी सॉकेट में चार्जर लगाएं, जिसमें प्रॉपर वोल्टेज आती हो।
यह भी पढ़ें –