
दिल्ली का स्कूल
दिल्ली: दिल्ली के 75 सीएम श्री स्कूलों में से 33 में छठी से आठवीं कक्षा तक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किये गए हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि शिक्षा निदेशालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सीएम श्री स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। दिल्ली में सीएम श्री स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करते हुए आधुनिक बुनियादी ढांचे और नवीन शिक्षण प्रथाओं के साथ मॉडल पब्लिक स्कूलों को बढ़ावा देना है।
जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार