
सितारे जमीन पर
सुपरस्टार आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया, लेकिन आमिर खान ने पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि वह अपनी ये फिल्म किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करने वाले। ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो सिनेमाघरों में सितारे जमीन पर नहीं देख पाए हैं तो अब आपके पास घर बैठे ये फिल्म देखने का मौका है। जी हां, आमिर खान ने भले ही सितारे जमीन की ओटीटी रिलीज की डील ठुकरा दी हो, लेकिन आप अब भी घर बैठे ये शानदार फिल्म देख सकते हैं। थिएटर रिलीज के बाद अब आमिर खान ने सितारे जमीन पर को ओटीटी की जगह यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला किया है और वो भी 1 अगस्त को।
यूट्यूब पर देखने के लिए शुल्क
थिएटर में हंगामा मचाने के बाद ‘सितारे जमीन पर’ 1 अगस्त, 2025 से यूट्यूब पर अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिन लोगों ने इस पारिवारिक ड्रामा को बड़े पर्दे पर नहीं देखा है, वे इसे अपने डिवाइस पर देख पाएंगे, लेकिन इसमें एक शर्त है। अगर दर्शकों को आमिर खान अभिनीत ये फिल्म यूट्यूब पर देखना है तो उन्हें इसके लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। ये फिल्म यूट्यूब पर रेंट पर उलब्ध होगी, जिसके लिए व्यूअर्स को ये राशि देना होगा।
चैंपियंस की आधिकारिक रीमेक है सितारे जमीन पर
आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज के समय दर्शकों ने खूब सराहा था। 2018 में आई स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की आधिकारिक रीमेक, यह बॉलीवुड फिल्म एक निलंबित बास्केटबॉल कोच की कहानी पर आधारित है, जिसे एक टूर्नामेंट के लिए विकलांग बास्केटबॉल खिलाड़ियों की एक टीम की मदद करके सामुदायिक सेवा करनी होती है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, इसके बाद भी आमिर खान ने साफ कह दिया था कि वह इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करने वाले।
भारत के साथ-साथ इन देशों में भी देखी जा सकेगी फिल्म
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 1 अगस्त 2025 से भारत में यूट्यूब पर 100 रुपये में विशेष रूप से स्ट्रीम होगी। यह फिल्म 38 अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में देखने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, स्पेन आदि शामिल हैं, और प्रत्येक बाजार के लिए स्थानीय मूल्य निर्धारण किया जाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 60 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनका सपना है कि सिनेमा हर किसी तक उचित और किफायती मूल्य पर पहुंचे।
सितारे जमीन पर की स्टार कास्ट
फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। इन दो कलाकारों के अलावा अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे कलाकार भी सितारे जमीन पर का हिस्सा हैं।