भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अर्थशास्त्रियों की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की तरफ से ‘रेयर अर्थ’ खनिजों के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध का सीधा असर भारत की घरेलू उत्पादन क्षमता और निर्यात गतिविधियों पर पड़ेगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यह असर विशेष रूप से पांच प्रमुख क्षेत्रों- परिवहन उपकरण, बेसिक मेटल्स, मशीनरी, निर्माण और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में यह बैने भारत के सामने चुनौतियां खड़ी कर सकता है।
भारत के लिए एक प्रमुख सप्लायर है चीन
खबर के मुताबिक, लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने ‘रेयर अर्थ’ और उससे संबंधित उत्पादों का 31.9 मिलियन डॉलर मूल्य का आयात किया, जबकि रेयर अर्थ मैग्नेट्स के आयात का आंकड़ा 291 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया। साथ ही यह भी कहा गया है कि भारत में इन सामग्रियों की खपत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। चीन इन खनिजों और कम्पाउंड्स का भारत के लिए एक प्रमुख सप्लायर है। इस उच्च निर्भरता के चलते भारत के औद्योगिक क्षेत्र, विशेषकर मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात, जोखिम में आ सकते हैं।
घरेलू स्तर पर खनिजों की खोज को बढ़ावा देना जरूरी
रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि वित्तीय संस्थाएं, विशेष रूप से बैंकिंग क्षेत्र, इस प्रतिबंध के चलते अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो सकते हैं। SBI की रिपोर्ट ने सरकार को सुझाव दिया है कि इस आयात-निर्भरता को कम करने के लिए भारत को घरेलू स्तर पर खनिजों की खोज और दोहन को बढ़ावा देना चाहिए। इसी संदर्भ में, रिपोर्ट में ओडिशा सरकार की ₹8,000 करोड़ की योजना का उल्लेख किया गया है, जिसके तहत गंजाम जिले में खनिजों की खोज की जा रही है।
रेयर अर्थ खनिज आखिर क्यों है इतना अहम
अमेरिकन जियोसाइंस इंस्टीट्यूट के मुताबिक, रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई) 17 धात्विक तत्वों का एक समूह है। इनमें पीरियोडिक टेबल के 15 लैंथेनाइड, स्कैंडियम और यिट्रियम शामिल हैं।
रेयर अर्थ एलिमेंट्स 200 से अधिक उत्पादों के आवश्यक घटक हैं, विशेष रूप से उच्च तकनीक वाले उपभोक्ता उत्पाद, जैसे सेलुलर टेलीफोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन, और फ्लैट स्क्रीन मॉनिटर और टेलीविजन आदि। यह इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले, गाइडेंस सिस्टम्स, लेजर, राडार और सोनार सिस्टम सहित खास डिफेंस एप्लीकेशन के लिए भी यह काफी महत्वपूर्ण है।